ग्वालियर : भाजपा के दिग्गजों के बूथ पर नहीं दिखा उत्साह, कांग्रेस के कद्दावरों के केंद्र पर 70% मतदान

भाजपा के दिग्गजों के बूथ पर नहीं दिखा उत्साह, कांग्रेस के कद्दावरों के केंद्र पर 70% मतदान

विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगने के बाद राजनीतिक दलों ने दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं। मतदान के दौरान मतदाताओं को निकालने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा, लेकिन मतदान के बूथवार आंकड़े अलग स्थिति दिखा रहे हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 की आचार संहिता लगने के बाद राजनीतिक दलों ने दिग्गजों ने ताबड़तोड़ रैलियां कीं। मतदान के दौरान मतदाताओं को निकालने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भी भरा, लेकिन मतदान के बूथवार आंकड़े अलग स्थिति दिखा रहे हैं। भाजपा के दिग्गजों की तुलना में कांग्रेस के कद्दावरों के बूथ पर मतदाताओं का उत्साह अधिक देखने को मिला। कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार, प्रवीण पाठक, सुनील शर्मा के बूथ पर 70% लोग वोट देने के लिए घर से निकले, जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बूथ पर महज 51.84% व नरेंद्र सिंह तोमर के बूथ पर 66% मतदाता वोट डालने पहुंचे। ऐसी ही स्थिति भाजपा प्रत्याशियों की रही। गत दिनों दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवार व कार्यकर्ता धीमी गति के मतदान की शिकायतें करते रहे। ऐसी जगहों पर मतदान की शिकायत की है, जहां पर बंपर वोटिंग हुई। क्योंकि मतदाता घर से निकला है, लेकिन दिग्गजों के केंद्रों पर मतदाता ने उत्साह नहीं दिखाया।

भारत सिंह के दंगियापुरा में 70 और लाखन के पार में 80 फीसदी मतदान

● ग्वालियर ग्रामीण से भाजपा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाह ने दंगियापुरा में वोट डाला था। उनके गांव में 70 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि इस पूरी विधानसभा में बंपर वोटिंग हुई है।

● वहीं भितरवार विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार लाखन सिंह का गांव पार है। यहां पर 80 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि घाटीगांव में भाजपा उम्मीदवार मोहन सिंह राठौर ने वोट डाला, उनके पोलिंग पर 66.3 फीसदी वोटिंग रही है।

जिले का 67.50 फीसदी पहुंचा मतदान का आंकड़ा

जिले में हुए मतदान अंतिम आंकड़ा भी सामने आ गया है। छह विधान सभा में 67.50 फीसदी मतदान हुआ है। गत दिवस जो आंकड़ा जारी किया गया था, उसकी तुलना में 0.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। भितरवार में 75 फीसदी वोटिंग हुई है। जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग का प्रतिशत इसी विधानसभा में है। सबसे कम मतदान का प्रतिशत ग्वालियर पूर्व में रहा है।

विधानसभावार आंकड़े

विधानसभा वोट प्रतिशत
ग्वालियर ग्रामीण 74.54
ग्वालियर 65.29
ग्वालियर पूर्व 57.94
ग्वालियर दक्षिण 63.83
भितरवार 75.00
डबरा 72.37

शहर की विधानसभा की स्थिति

– ग्वालियर पूर्व

– दिग्गज – मतदाता प्रतिशत

– नरेंद्र सिंह तोमर – 66 फीसदी (बारादरी)

– ज्योतिरादित्य सिंधिया – 51 फीसदी (जल विहार)

– माया सिंह – 51 फीसदी (जल विहार)

– सतीश सिकरवार कांग्रेस – 72.11 (एमएलबी)

ग्वालियर विधान सभा

– प्रद्युम्न सिंह तोमर – भाजपा – 60.34 फीसदी (शिक्षा नगर)

– सुनील शर्मा – कांग्रेस – 70 फीसदी (तानसेन नगर)

ग्वालियर दक्षिण
– प्रवीण पाठक – कांग्रेस- 74.50 (ढोलीबुआ का पुल)

– नारायण सिंह कुशवाह- भाजपा – 60.04 (समाधिया कॉलोनी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *