इंदौर : हेलमेट-सीट बेल्ट के नाम पर भरा पुलिस का खजाना, वसूले 6.23 करोड़

हेलमेट-सीट बेल्ट के नाम पर भरा पुलिस का खजाना, वसूले 6.23 करोड़
हेलमेट-सीट बेल्ट के नाम पर भरा पुलिस का खजाना, वसूले 6.23 करोड़
इंदौर. शहर में हर तरफ ट्रैफिक जाम की समस्या आम है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की टीम चालानी कार्रवाई कर टारगेट पूरा करने में जुटी है। हेलमेट-सीट बेल्ट जैसे नियम नहीं मानने वालों पर सख्ती कर पुलिस अपना खजाना भर रही है। वर्ष 2023 में 10 महीने में 6.23 करोड़ रुपए की वसूली की जा चुकी है। नवंबर में भी यह काम जारी है।
विजय नगर चौराहे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है। शनिवार को किशनपुरा पुल पर वाहनों की कतार लगी थी, लेकिन पुलिस टीम संजय सेतु के पास चालानी कार्रवाई कर रही थी। दीपावली के दौरान टॉवर चौराहे पर भी यही स्थिति थी, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की टीम आइटी पार्क चौराहा, राजीव गांधी चौराहा, चोइथराम चौराहे पर चालानी कार्रवाई में व्यस्त रही। वाहनों को घेरकर रोका जा रहा था, चालान बनाए जा रहे थे। जहां जाम था, वहां पुलिस टीम नदारद थी। रिंग रोड के खजराना चौराहा, रोबोट चौराहे पर हर दिन शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक ट्रैफिक जाम रहता है, लेकिन टीम मालवीय पेट्रोल पंप, विजय नगर चौराहे पर चालानी कार्रवाई करती रहती है। आंकड़ों से भी साफ है कि पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था बनाने की जगह चालानी कार्रवाई कर अपना खजाना भरने में लगी है।
प्रदूषण फैलाने वालों को भूल गए

पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि वर्ष 2023 में अक्टूबर तक ट्रैफिक पुलिस ने 140791 चालान बनाकर 6 करोड़ 23 लाख 88 हजार 850 रुपए जुर्माना वसूला है। सबसे ज्यादा कार्रवाई हेलमेट व सीट बेल्ट नहींं लगाने वालों पर की है। वाहनों के प्रदूषण पर सख्ती करना ट्रैफिक पुलिस भूल गई। दस महीने में प्रदूषण के 44 तो प्रेशर हॉर्न बजाकर ध्वनि प्रदूषण के 86 चालान ही बनाए गए।
जनवरी से अक्टूबर 2023 तक चालान
राॅन्ग पार्क –7194नंबर प्लेट– 6135
संकेत उल्लंघन–56726तेज गति –729
प्रदूषण –44बिना हेलमेट –45543सीट बेल्ट — 11238

सबसे ज्यादा दोपहिया के चालान
ट्रैफिक पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों के ज्यादा चालान बनाए हैं। जनवरी से अक्टूबर तक दोपहिया के 77195, जीप-कार के 53678, ऑटो रिक्शा के 3543, बस के 2986, लोडिंग रिक्शा के 1446, स्कूल वाहन के 123, सिटी वैन के 593 और मैजिक के 511 चालान बने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *