विधानसभा चुनाव: झारखंड में पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, 6 जिलों की 13 सीटों पर हो रहा है मतदान

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 13 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. दूसरे चरण की वोटिंग 07 दिसंबर को, तीसरे चरण की 12 दिसंबर को, चौथे चरण की 16 दिसंबर तथा आखिरी पांचवे चरण की वोटिंग 20 दिसंबर को होगी. रिजल्ट 23 दिसंबर को आएंगे.

झारखंड में 2019 की आखिरी लड़ाई लड़ी जा रही है. बीजेपी के लिए सत्ता बचाने की चुनौती है. कांग्रेस जेएमएम के साथ मिलकर लड़ रही है तो आजसू ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है.

पहले चरण में 189 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं, 37 लाख 83 हजार 55 वोटर अपने मतदान का प्रयोग करेंगे. इसमें महिलाओं की भागीदारी अहम होगी. क्योंकि वोटरों में उनकी संख्या लगभग आधी है. इस चरण में महिला वोटरों की संख्या 18 लाख एक हजार 356 है. थर्ड जेंडर के सिर्फ 05 मतदाता ही है. पहले चरण के चुनाव में पहली बार वोट करने वालों की संख्या एक लाख 5 हजार 822 है.

 

इसमें पुरुष 57 हजार 687 व महिलाओं की संख्या 48 हजार 135 है. वहीं, गढ़वा में नए वोटरों की संख्या 13 विस सीटों में सबसे ज्यादा है. यहां 17014 नए वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष 9834 व महिलाएं 7180 शामिल हैं.

13 सीटों में सबसे ज्यादा वोटर भवनाथपुर में हैं. यहां 378004 मतदाता इस विस चुनाव में हैं. इसमें महिलाएं 176012 और पुरुष वोटर 201992 हैं. दूसरे नंबर पर चतरा है. यहां कुल वोटर 3,72,433 हैं. इसमें महिलाओ की संख्या 1,77,341 व पुरुष मतदाओं की तादाद 1,95,090 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *