इंदौर में फार्मा, लैब-केमिकल एक्सपो कल से ….श भर की 150 से ज्यादा कंपनियां होंगी शामिल !
इंदौर में फार्मा, लैब-केमिकल एक्सपो कल से:मेडिकल इंडस्ट्री से जुड़ी देश भर की 150 से ज्यादा कंपनियां होंगी शामिल
फेडरेशन ऑफ फार्मा आंत्रप्रेन्योर, लघु उद्योग भारती, मप्र स्मॉल स्केल ड्रग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन और इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन द्वारा इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। मप्र चैप्टर के चेयरमैन हिमांशु शाह व वाइस चेयरमैन अमित चावला ने बताया कि एक्सपो में देशभर के फॉर्मुलेशन, मशीनरी, रॉ मटेरियल, लैब इक्विपमेंट के निर्माता व ट्रेडर्स भाग ले रहे हैं।
इंदौर में आठ साल बाद इस एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। एक्सपो का आयोजन लाभ गंगा गार्डन में होगा। उद्घाटन 14 दिसम्बर को सुबह 10 बजे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला करेंगे। विधायक महेंद्र हार्डिया विशेष अतिथि होंगे।
एक्सपो में एमपीसीसीआई, बेसिक ड्रग डीलर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश, पीथमपुर औद्योगिक संगठन, कॉस्मेटिक कॉलेज ऑफ फार्मेसी की भी सहभागिता रहेगी। इसमें दवा उद्योग, फार्मेसी एजुकेशन, पैकेजिंग, मशीनरी, लैब एण्ड एनालिटिकल इंस्ट्रूमेंट, ग्लास वेयर, लैब कैमिकल्स, एपीआई, न्युट्रास्युटिकल्स, वाटर एण्ड वेस्ट वाटर ट्रिटमैंट आदि क्षेत्रों की मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के प्रतिनिधि, ट्रेडर्स आदि शामिल होंगे।
एक्सपो में क्लीनिकल रिसर्च, पेस्टिसाइड्स, एग्रो कैमिकल्स एंड फर्टिलाइजर, सिरेमिक्स, मेराइन, फार्मा मशीनरी, ब्लिस्टर, फीलिंग, कैपिंग, लेबलिंग, मेटर डिटेक्टर्स, टेबलेट प्रेस, पंचिंग टूल्स, रोल कॉम्पेक्टर मशीन्स, ग्रेनुलेशन्स मशीन्स, लेब वेयर, लैब इस्ट्रुमेंटट्स, एनालिटिकल एण्ड बायोटेक लैब, टेस्टिंग एंड ट्रिटमैंट, मैजरिंग इंस्ट्रूमेंट, क्रोमोटोग्राफी, प्रोसेसिंग मशीनरी, एलाइड, डेयरी, फूड एंड बेवरेज, हॉस्पिटल, डायग्नोस्टिक, हेल्थ केयर, पैथलॉजी, गवर्नमेंट एजेंसी, ट्रेड डीलर्स, सप्लायर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स आदि कंपनियों के स्टॉल रहेंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयकुमार श्राफ ने बताया कि इंदौर फार्मा का बहुत बड़ा हब है। यहां कई एमएसएमई व मल्टीनेशनल कंपनियों के प्लांट हैं। इंदौर में फार्मा का एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी प्रदेश के कुल एक्सपोर्ट में सबसे ज्यादा है।
इंदौर, पीथमपुर, उज्जैन, भोपाल, देवास में फार्मा से जुड़ी कई कंपनियां हैं। इंदौर का दवा बाजार भी प्रदेश का सबसे बड़ा केंद्र है। इन सभी के मद्देनजर आठ साल बाद इसका आयोजन किया जा रहा है जिसका लाभ इन सभी को मिलेगा।