gwalior… मंडे पॉजिटिव … ग्वालियर में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा गुलाब गार्डन, 95 बीघा जमीन मांगी
प्रदेश का सबसे बड़ा और दूसरा गुलाब गार्डन ग्वालियर में झांसी बायपास पर तैयार होगा। इसके लिए उद्यानिकी विभाग ने राजस्व विभाग से 95.33 बीघा (खुरैरी में 12.866 हेक्टेयर एवं जहांगीरपुर में 6.200 हेक्टेयर) जमीन मांगी है। ये जमीन बड़ागांव से सटे खुरैरी और जहांगीरपुर में स्थित है। यहां लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से गुलाब गार्डन बनेगा।
इसमें न सिर्फ देशी-विदेशी गुलाबों की करीब 100 किस्में लगाईं जाएंगी। इसके साथ ही अन्य किस्म के फूलों की भी खेती होगी। औषधीय एवं फलदार पौधे भी लगेंगे। यहां ग्वालियर चंबल संभाग के साथ ही प्रदेश के दूसरे हिस्सों के किसान प्रशिक्षण भी ले सकेंगे।
अब तक भोपाल में प्रदेश का एकमात्र शासकीय गुलाब गार्डन है। जो कि ग्वालियर के प्रस्तावित गुलाब गार्डन से काफी छोटा है। उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक सुशील कौरव के मुताबिक यहां से लोग हर तरह के पौधे ले सकेंगे और वह भी निजी नर्सरी की तुलना में काफी कम कीमत में। शेष | पेज 5 पर
गार्डन को पर्यटन स्थल के रूप में किया जाएगा विकसित
बायपास से सटी जमीन पर तैयार होने वाले इस गुलाब गार्डन में रेस्त्रां, होटल एवं इवेंट गार्डन भी बनाया जाएगा। जिससे कि लोग वहां पार्टी-कार्यक्रम भी कर सकें। साथ ही लोगों के ठहरने की व्यवस्था भी रहेगी।
प्रशिक्षण का केंद्र होगा गार्डन
मुरार के पास जहांगीरपुर एवं खुरैरी में 95 बीघा से अधिक जमीन में प्रदेश का सबसे बड़ा गुलाब गार्डन बनेगा। इस गार्डन से फूल, फल और औषधीय पौधों की बिक्री के अलावा किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा
भारत सिंह कुशवाह, उद्यानिकी मंत्री/ मप्र