gwalior.. 317 ऑटो काे दिए परमिट …. चालक संघ की चेतावनी- आज कार्रवाई हुई तो करेंगे विरोध; सिरोल​​​​​​​ पहाड़ी पर शिविर लगाकर दिए गए परमिट

हाईकोर्ट जबलपुर के निर्देश पर परिवहन विभाग पूरे प्रदेश में बिना परमिट व फिटनेस के दौड़ने वाले ऑटो को जब्त करने की कार्रवाई चल रही है। ऑटो चालकों की मांग पर परमिट जारी करने के लिए सिरोल पहाड़ी पर परिवहन विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाया गया। शिविर में 317 ऑटो चालकों को परमिट जारी किए गए।

वहीं ऑटाे रिक्शा चालक संघ ने परिवहन विभाग के अफसरों को चेतावनी दी है कि यदि सोमवार और मंगलवार को सुबह से ऑटो जब्त करने की कार्रवाई की जाती है तो वे ऑन द स्पॉट विरोध प्रदर्शन करेंगे। चालक संघ के महामंत्री उमाशंकर चौरसिया ने बताया कि बैठक कर निर्णय लिया कि यदि परिवहन विभाग के अफसर ऑटो के खिलाफ कार्रवाई बंद नहीं करते तो 15 दिसंबर को फूलबाग पर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही परिवहन विभाग का पुतला दहन करेंगे।

एआरटीओ रिंकू शर्मा के अनुसार शिविर में फिटनेस के लिए 11, परमिट के लिए 7 और परमिट रिन्यू के लिए 17 आवेदन प्राप्त किए हैं। दरअसल, भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह ने आरटीओ से मांग की थी कि ऑटो के परमिट लंबित हैं इसलिए विशेष शिविर लगाकर जल्द जारी किए जाएं। जिससे ऑटो चालक कार्रवाई से बच सकें।

आरटीओ बोले- बस व टेंपो के खिलाफ बाद में करेंगे

अवैध ऑटो को जब्त करने की कार्रवाई का अभियान परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है। आरटीओ एसपीएस चौहान का कहना है कि कोर्ट के निर्देश पर अभी अवैध ऑटो को जब्त करने की कार्रवाई कर रहे हैं। इसके बाद टेंपो और बसों की भी जांच की जाएगी।

सांसद को सौंपा ज्ञापन

ग्रेटर ग्वालियर ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष मंगलसिंह रावत ने रविवार को सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को ज्ञापन सौंपकर ऑटो रिक्शा के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का रुकवाने की मांग की। साथ ही ज्ञापन सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *