‘विकसित भारत 2047’में युवाओं की भूमिका !
‘विकसित भारत 2047’में युवाओं की भूमिका:72 स्टूडेंट्स ने दिया अपना फीडबैक, इस मुद्दे पर किया गया विचार विमर्श
सेक्टर-62 स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) नोएडा में ‘विकसित भारत 2047’ में युवाओं की भूमिका एवं उनके द्वारा किये जाने वाल योगदान पर फीडबैक एकत्रित किए गए। कार्यक्रम के दौरान बीबीए एवं बीसीए के 72 से अधिक स्टूडेंट्स ने अपना फीडबैक दिया। वहीं संस्थान के डीन डॉ. अजय कुमार गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रदीप सारस्वत के साथ स्टॉफ एवं फैकल्टी ने के स्टूडेंट्स अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत में युवाओं की भागीदारी अहम होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष स्टूडेंट्स को ईमेल भेज कर विकसित भारत 2047 अभियान की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही क्लास प्रतिनिधियों को भी विद्यार्थियों के साथ इस मुद्दे पर विचार विमर्श करने को कहा गया है। वहीं प्रदीप सारस्वत ने कहा कि संस्थान विकसित भारत 2047 विषय पर कार्यशाला, सेमिनार, वाद-विवाद एवं परिचर्चा का भी आयोजन करेगा।
आज के कार्यक्रम की संयोजक वर्षा छबारिया ने बताया कि लगभग 72 स्टूडेंट्स ने आज अपना फीडबैक दिया। जिसमें स्टूडेंट्स ने 2047 में कैसा भारत चाहते हैं। इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए हमें क्या करना होगा। ऐसा क्या है जो विकसित भारत के लक्ष्य को संभव बना सकता है, आदि विषयों पर अपना विचार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स माई गवर्नमेंट पोर्टल पर जाकर भी अपना फीडबैक जमा करा सकते हैं।