महाकाल दर्शन …. 40 मिनट में दर्शन का दावा ?

महाकाल दर्शन:सामान्य श्रद्धालु चारधाम से, वीवीआईपी नीलकंठ द्वार से करेंगे मंदिर में प्रवेश, 40 मिनट में दर्शन का दावा

नववर्ष के पहले दिन महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन 40 मिनट में करवाने का दवा किया जा रहा है। मंदिर प्रबंध समिति ने इसके लिए व्यवस्था की है। सामान्य, वीवीआईपी, बुजुर्ग, दिव्यांग सभी के लिए अलग व्यवस्था बनाई है। रविवार को 3.25 लाख लोगों ने दर्शन किए। मंदिर प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को सुलभ दर्शन हो सकें, इसलिए शीघ्र दर्शन व्यवस्था बंद रहेगी। 700 कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

बड़ा गणेश मंदिर के पास एक बड़ा काउंटर और विक्रमादित्य टीले के पास एक बड़ा काउंटर लड्डू प्रसाद का लगाया जाएगा। मंदिर परिक्षेत्र के चारों ओर अस्थायी रूप से चयनित स्थानों पर पूछताछ और सहायता केंद्र स्थापित किए जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर दर्शन मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कंट्रोल रूम में सीसीटीवी सर्वेलेंस और एलईडी के माध्यम से निरीक्षण किया जाएगा।

दो तरफ से दर्शन की व्यवस्था

1. श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने पर फेसिलिटी सेंटर-1 से मंदिर परिसर के निर्गम रैंप, गणेश मंडपमप और नवीन टनल दोनों ओर से श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था की जाएगी।

2. श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा बढ़ने पर फेसिलिटी सेंटर-1 से सीधे कार्तिकेय मंडपम में प्रवेश कराकर दर्शन के बाद गेट नंबर 10 अथवा निर्माल्य द्वार के रास्ते बाहर की ओर प्रस्थान कराने की व्यवस्था की जाएगी।

सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं… ऐसी रहेगी व्यवस्था, यहां से करें प्रवेश

सामान्य श्रद्धालुओं: प्रवेश : चारधाम मंदिर के पार्किंग स्थल से प्रवेश कर शक्ति पथ त्रिवेणी संग्रहालय के पास से नंदी द्वार, महाकाल लोक, मानसरोवर भवन, फेसिलिटी सेंटर-1, टनल, नवीन टनल-1, गणेश मंडपम से महाकालेश्वर के दर्शन कर सकेंगे।

निर्गम : दर्शन के बाद आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर की ओर बड़ा गणेश मंदिर के पास होते हुए हरसिद्धि मंदिर तिराहा, चारधाम मंदिर पर पहुंचकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे।

वीआईपी एवं मीडिया: प्रवेश : वीआईपी, वीवीआईपी, मीडिया की इंट्री बेगमबाग से रहेगी। वीआईपी गेट के पास ही बने पार्किंग पर वाहन पार्क हाेंगे। यहां से महाकाल लोक कंट्रोल रूम, शंख द्वार, निर्माल्य द्वार से प्रवेश कर सूर्यमुखी द्वार होते हुए सभा मंडपम की छत से होते हुए नंदी हाॅल और गणेश मंडपम से महाकाल के दर्शन कर इसी मार्ग से पुन: बाहर की ओर प्रस्थान करेंगे। वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए मानसरोवर भवन में जूता स्टैंड रहेगा।

शीघ्र दर्शन : 250 रुपए की टिकट लेकर दर्शन नहीं कर पाएंगे। शीघ्र दर्शन की व्यवस्था इस दौरान पूर्णत: बंद रहेगी।

जूता स्टैंड : चारधाम के प्रवेश के पास रहेगा।

बुजुर्ग व दिव्यांग : नि:शुल्क दर्शन होंगे। अवंतिका द्वार यानी गेट नंबर 1 से प्रवेश कर सकेंगे।
प्रसाद काउंटर : महाकाल लोक के साथ हरसिद्धि मंदिर तिराहे पर प्रसाद काउंटर लगाए जाएंगे।

एम्बुलेंस : बेगमबाग के वीआईपी गेट पर एम्बुलेंस खड़ी रहेगी।

टेंट व मेटिंग : चारधाम मंदिर पार्किंग स्थल से शक्तिपथ, त्रिवेणी मंडपम से मानसरोवर भवन तक टेंट और मेटिंग व्यवस्था की जाएगी।

पार्किंग : वाहन रखने के बाद बस से श्रद्धालुओं काे पहुंचाएंगे मंदिर कर्कराज पार्किंग, भील समाज धर्मशाला एवं कलोता समाज धर्मशाला पर पार्किंग रहेगी। इंदाैर रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग रूद्राक्ष होटल के दाहिनी ओर शनि मंदिर, शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय तिराहे पर हाउसिंग बोर्ड का मैदान, हरिफाटक ब्रिज के नीचे हाट बाजार, मेघदूत पार्किंग, इंजीनियरिंग कॉलेज का मैदान और प्रशांतिधाम पर पार्किंग रहेगी।

महाकाल लोक खुला रहेगा: ऐसे दर्शनार्थी जिन्हें सिर्फ महाकाल लोक में जाना है, वे चारधाम मंदिर से अलग लाइन में प्रवेश कर पिनाकी द्वार से महाकाल लोक में प्रवेश करेंगे। इसके बाद इसी द्वार से बाहर प्रस्थान करेंगे।

ट्रैफिक प्लान : श्रद्धालुओं के लिए पहली बार दो एक्जिट मार्ग, हरिफाटक पर 10 बसें खड़ी कराई

नए साल पर महाकाल दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए 10 जगह पार्किंग के इंतजाम तो किए हैं। पहली बार दो एक्जिट मार्ग भी रखे हैं, ताकि वाहनों के एक ही रास्ते से आने-जाने की वजह से यातायात बाधित न हो सके। हरिफाटक से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी रखी गई है। 10 बसें यहां खड़ी कराई है, जिनके माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर के नजदीक तक दर्शन को भिजवा रहे हैं।

आईजी संतोषकुमार सिंह व एसपी सचिन शर्मा ने नए साल को लेकर यातायात पुलिस से ट्रैफिक प्लान का प्रेजेंटेशन तैयार कराया था, जिसकी रिहर्सल भी की, ताकि शहर में एक दिन के भीतर अगर पांच लाख से ज्यादा लोग आ जाते हैं तो कैसे यातायात व्यवस्था संभाली जा सके।

शनिवार से इस पर अमल शुरू कराते हुए पार्किंग स्थाल पर श्रद्धालुओं के वाहन पार्क कराने के बाद उन्हें नि:शुल्क बस के माध्यम से मंदिर के नजदीक तक भिजवाया गया। नए साल पर सोमवार को भी यहीं व्यवस्था रहेगी। डीएसपी विक्रमसिंह कानपुरिया ने बताया कि ऑटो व ई-रिक्शा वालों को भी ये समझाइश दी गई है कि वे मंदिर से लगे संकरे मार्ग अर्थात गलियों में वाहन लेकर नहीं जाए।

मुरलीपुरा से लालपुल व दाउदखेड़ी दो एक्जिट

यातायात टीआई दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि कर्कराज पार्किंग, भील समाज, इंटर पिटीशन सेंटर व शंकराचार्य चौराहा की तरफ वाहन पा​र्क करने वालों के लिए दो एक्जिट रहेंगे। वे दर्शन के बाद अपने वाहन से लालपुल के समीप दाउदखेड़ी होते हुए शहर से बाहर निकल सकेंगे, वहीं दूसरा एक्जिट मुरलीपुरा होते हुए लालपुल से बायपास होते हुए जाएंगे, जबकि मन्नत गार्डन व वाकणकर ब्रिज के पास वाहन पार्क करने वाले श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थल के पास ही बस मुहैया कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *