लोकायुक्त की कार्रवाई … सहकारी समिति का सहायक प्रबंधक निकला करोड़पति, 15 लाख की एफडी, चार मकान सहित कई जमीनों की रजिस्ट्री मिली
बालाघाट जिले के बिरसा जनपद अंतर्गत ग्राम करौंदा निवासी प्राथमिक साख सहकारी समिति के सहायक प्रबंधक संतोष भगत के घर पर लोकायुक्त पुलिस जबलपुर की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए आय से अधिक संपत्ति मामले को उजागर किया है।
लोकायुक्त पुलिस के ने बताया कि ग्राम करौंदा निवासी संतोष भगत की शिकायत प्राप्त हुई थी। वह पहले इसी समिति में सेल्समैन था। अभी तक उनके पास से बारह कृषि तथा अन्य भूमियों की रजिस्ट्री, 15 लाख की एफडी, चार मकान और छह लाख रुपए के घरेलू सामान की जानकारी आई है। लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि अभी तक कुल एक करोड़ दस लाख रुपए की संपत्ति का पता चला है। मामले की जांच जारी है।

सहायक प्रबंधक संतोष भगत।