22 साल पहले नरेंद्र मोदी ने हासिल की थी पहली चुनावी जीत !

 22 साल पहले नरेंद्र मोदी ने हासिल की थी पहली चुनावी जीत, Video शेयर कर लिखा- तब से आज तक…
Lok Sabha Elections 2024: नरेंद्र मोदी पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर 2002 में विधायक बने थे. इसके बाद वह मुख्यमंत्री बने और 2014 में प्रधानमंत्री बने. उन्होंने अपने पहले चुनाव का वीडियो शेयर किया है.

वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा “राजकोट के लिए हमेशा मेरे दिल में खास जगह रहेगी. इस शहर के लोगों ने ही मेरे ऊपर विश्वास जताया था और मुझे पहली बार चुनाव जिताया था. तब से लेकर अब तक मैंने जनता जनार्दन की उम्मीदों के साथ न्याय करने के लिए काम किया है. यह भी सुखद संयोग है कि मैं आज और कल गुजरात में रहूंगा और एक कार्यक्रम राजकोट में है. यहां मैं पांच एम्स देश को अर्पित करूंगा.”

24 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए मोदी ने भरा था पर्चा
यह वीडियो सबसे मोदी अर्काइव नाम के एक हैंडल पर शेयर किया गया था. यह हैंडल तस्वीरों और वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफर को दिखाता है. इस हैंडल पर पीएम मोदी से जुड़े ऑडियो रिकॉर्डिंग, पत्र, अखबार की कटिंग और अन्य चीजें शेयर की जाती हैं. पीएम मोदी का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया “आज से ठीक 22 साल पहले 24 फरवरी 2002 को नरेंद्र मोदी पहली बार एक विधायक के रूप में गुजरात की विधानसभा का हिस्सा बने थे. उनकी इस जीत ने न सिर्फ गुजरात बल्कि पूरे देश और दुनिया के लिए नए दौर की शुरुआत की.”

विधायक बनने के चार महीने बाद मुख्यमंत्री बने थे मोदी
मोदी अर्काइव हैंडल की पोस्ट पर आगे लिखा गया “चार महीने बाद उन्होंने भूंकप से आई आपदा के बीच मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली. वह राजनीतिक प्रबंधन और चुनाव के दौरान पार्टी को आगे ले जाने में कुशल थे. कई चुनावी नारे और रणनीतियों, जिन्होंने 1990 के दशक में बीजेपी को राष्ट्रीय राजनीति का परिदृश्य बदलने में मदद की, उन्हें मोदी ने ही बनाया था. हालांकि, तब तक नरेंद्र मोदी ने कोई लोकप्रिय चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन जब उनकी परीक्षा हुई तो उनकी लोकप्रियता हमेशा उनके साथ थी. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी 14,724 वोट के अंतर से जीते.इस जीत ने उनके मुख्यमंत्री पद के दावे को और मजबूत किया.”

पहला चुनाव जीतने के बाद क्या बोले थी मोदी?
पहला चुनाव जीतने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा था “आखिरकार राजकोट ने मुझे विधायक के रूप में चुना है. मैंने राजकोट के लोगों से अपील की थी कि मुझे कसकर पकड़ कर रखें और मुझे जाने न दें. मुझे अग्नि परीक्षा देने दें. मुझे उम्मीद नहीं थी कि राजकोट के लोग मुझे अच्छे अंकों के साथ पास करेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *