ग्वालियर : मसालों के सैंपल जांच में फेल, FIR !

मसालों के सैंपल जांच में फेल, FIR:लाल मिर्च, हल्दी में रंग, धनिया में बुरादा की मिलावट निकली
मसालों में मिलावट के खिलाफ प्रशासन चला रहा है अभियान
  • दाल बाजार पुरानी मंडी कमेटी वाली गली में है मसाला कारोबार

ग्वालियर में लाल मिर्च में रंग, हल्दी में गेहूं की चोकर और धनिया पाउडर में लकड़ी का बुरादा मिलाकर आम लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।

दाल बाजार की महामाया पिसाई केन्द्र पर मसालों में मिलावट का खेल चल रहा था। जनवरी में यहां खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की थी। यहां से 9 मसानों के नमूने भरे गए थे। जिसमें हल्दी, धनिया व मिर्च में मिलावट की पुष्टि नमूने की रिपोर्ट से हुई है। पुलिस आरोपी को थाना तलब कर रही है।

ग्वालियर में मिलावट मुक्ति अभियान के चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी अविनाश गुप्ता की टीम ने 10 जनवरी 2024 को दाल बाजार पुरानी मंडी कमेटी वाली गली में महामाया पिसाई केन्द्र पर छापामार कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान गोदाम में जहां मसालों की पिसाई की जा रही थी वहां पास ही में लाल रंग, पीला रंग, हरा, नारंगी रंग के अलावा गेहूं की चोकर, चावल व लकड़ी का बुरादा रखा हुआ था। वहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी को एक युवक मिला था जिसकी पहचान पिसाई केन्द्र के संचालक राकेश गोयल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद गोयल निवासी जीणमाता वाली गली के रूप में हुई थी। छापा मारने वाली टीम ने जब गोदाम में मिले रंगों और लकड़ी के बुरादा पर पूछताछ की तो पिसाई केन्द्र का संचालक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। जिस पर टीम ने वहां से सभी 9 सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल पहुंचाए थे। जिसमें नमूने की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लाल मिर्च व हल्दी में रंग था और धनिया में लकड़ी का बुरादा निकला है।
मानव स्वास्थ्य के लिए बताया हानिकारक
भोपाल लैब से आई रिपोर्ट में ग्वालियर के दाल बाजार से भेजे गए मसालो के अंदर हानिकारक रंग व बुरादा मिलाने की पुष्टि हुई है। जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे मानव स्वास्थ्य पर कई साइड इफेक्ट होंगे और लिवर व किड़नी खराब हो सकती है। इसलिए इसे गंभीर अपराध की श्रेणी में माना जाए। इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के लिए कहा गया था जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि जनवरी 2024 में दाल बाजार में महामाया पिसाई केन्द्र पर खाद्य विभाग ने छापामार कार्रवाई कर मसालों के सैंपल लिए थे। जिसकी जांच में खुलासा हुआ है कि मसालों में हानिकारण मिलावट थी जो मानव स्वास्थ्य के लिए घातक है। जिस पर मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *