ग्वालियर: डेढ़ लाख लोग रोज ट्रैफिक जाम से परेशान ?
गलियों से निकलने को मजबूर ….
एक साल में 2800 मी. लाइन बिछानी थी, 8 माह में डाली 700 मीटर, डेढ़ लाख लोग रोज ट्रैफिक जाम से परेशान
स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत शहर में 2800 मीटर डाली जा रही लाइन का काम आठ महीने बाद भी 50 फीसदी पूरा नहीं हो सका है। यह कार्य लगभग एक साल में पूरा होना था, लेकिन 8 माह गुजरने के बाद भी केवल 700 मीटर का काम हो सका है। अब 2100 मीटर की लाइन के लिए सिर्फ 4 महीने का वक्त बचा है।
टेंडर लेने वाली कंपनी बसंत विहार पर धीमी गति से काम रही है। इस कारण 8 माह में लगभग डेढ़ साल से ज्यादा आबादी रोज परेशान हो रही है। मौके पर कंपनी द्वारा स्टाफ और मशीनें कम लगाने के कारण काम रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। निगम के जानकारों का कहना है कि जिस गति से काम चल रहा है उस गति से एक साल का वक्त और लग सकता है। क्योंकि तीन महीने बाद बारिश आने से काम पर फिर असर दिखाई देगा। इस मामले में हाईकोर्ट भी नाराजगी जता चुका है। साथ ही काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे।
नाका चंद्रवदनी से आने वाले बरसाती नाले में अब 365 दिन गंदा पानी बहता है। यह पानी दूसरे रास्ते से निकालने के लिए निगम यह काम को करा रहा है। इसके लिए एक साल का वक्त तय किया गया है। अगस्त 2024 में काम पूरा करके देना है।
{18.31 करोड़ लागत का है स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट
{14.50 करोड़ रुपए टेंडर के बाद तय की गई कीमत
{2,800 मीटर लाइन चेतकपुरी-फूलबाग तक डलनी हैं
{2024 अगस्त महीने तक करना है पूरा काम
{2,000 मिली मीटर पाइप लाइन का डाया
{1.10 हजार मीटर क्यूब प्रति सेकंड पानी डिस्चार्ज की क्षमता रहेगी
एक रास्ता, सीसी रोड से बंद बसंत विहार मार्ग पर काम के चलते मुख्य मार्ग बंद है। ऐसे में एजी आफिस से एलआईसी तिराहे से आने-जाने वाले वाहन चालक बसंत विहार से निकल रहे हैं। यहां गैराज के बगल की रोड सीसी होने से यह बंद है। इस कारण लोग परेशान हो रहे हैं।
धूल के बीच गुजरते हैं लोग
बसंत विहार मार्ग पर गहरी पाइप लाइन डालने से जगह-जगह मिट्टी जमा हैं। वाहनों के गुजरते समय यहां काफी धूल उड़ती है। लोग यहां उड़ती धूल के बीच निकलने को मजबूर हैं। रहवासी भी धूल से परेशान हो रहे हैं।
यहां से गुजर रही है लाइन
{महलगेट: चेतकपुरी मार्ग के बीच स्थित कुलदीप नर्सरी से स्टॉर्म वाटर लाइन को फूलबाग स्थित स्वर्ण रेखा में डाला जाएगा। इसका रूट कुलदीप नर्सरी से चेतकपुरी चौराहा होते हुए माधवनगर चौराहा, रंग महल गार्डन, मारूति शो रूम से बसंत विहार मार्ग, एलआईसी तिराहा, फूलबाग से गुजरने वाली स्वर्ण रेखा में पानी छोड़ा जाएगा।
अभी कहां तक हुआ काम: निगम ने स्वर्ण रेखा से लाइन डालने का काम किया है। यहां से एलआईसी तिराहा और फिर बसंत विहार गेट से लेकर एक निजी अस्पताल तक लाइन डाल दी है। अब कुलदीप नर्सरी तक का काम बचा है।
कंपनी को कहेंगे रोज 7 से 8 पाइप डाले ताकि काम जल्द हो सके
काम के चलते बसंत विहार रोड को किया बंद, जगह-जगह फैली मिट्टी।
हाई कोर्ट भी जता चुका है नाराजगी, इसके बाद भी काम में नहीं लाई गति बसंत विहार रोड पर चल रहे काम की वजह से रोजाना लोग इस प्रकार जाम में फंसते हैं। ।