बिहार: पटना गैंगरेप में बड़ा खुलासा, दरिंदों ने पीड़िता को सिगरेट से जलाया था
पटना: बिहार की राजधानी पटना में छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मेडिकल रिपोर्ट में गैंगरेप की पुष्टि हुई है. साथ ही रिपोर्ट में पता चला है कि आरोपियों ने पीड़िता को सिगरेट से जलाया भी था. वहीं, चारों आरोपियों ने बारी-बारी से पीड़िता के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था. कोर्ट ने फरार दो अन्य आरोपी अमन भूमि और अश्वनी सिंह राजपूत के खिलाफ वारंट जारी किया है.
इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस को दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर कुर्की का भी आदेश दिया है. पुलिस ने कमरे में रहने वाले अग्नि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कमरे से बरामद सामान को पुलिस ने एफएसएल के लिए भेज दिया है.
पुलिस ने कमरे को भी सील कर दिया है. गौरतलब है कि 9 दिसंबर को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गांधी पथ पर एक छात्रा के साथ दरिंदों ने रेप की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
इसके साथ ही पुलिस ने इस केस में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस घटना में आरोपियों में एक अधिकारी का बेटा भी शामिल है.
बता दें कि इस घटना के बाद बिहार में सियासत भी गर्म हो गई है. एक तरफ से पूरे बिहार में इस वारदात को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो वहीं, शनिवार 11 बजकर 30 मिनट पर पटना विश्वविद्यालय के छात्र इस मामले के लेकर प्रतिरोध मार्च निकालेंगे. साथ ही रेप पीड़िता को न्याय और लाठीचार्ज के विरोध करते हुए बीएन कॉलेज से मार्च निकालेंगे.
वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर बिहार सरकार को घेर रहा है. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. साथ ही राज्य में अपराधियों का बोलबाल है.