मध्यप्रदेश के 5 मेडिकल कॉलेजों में बढ़ेंगी 803 सीटें, केंद्र सरकार की मंजूरी
भोपाल: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तकनीकी मूल्यांकन समिति ने मध्यप्रदेश के पांच शासकीय मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम में 803 सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने शुक्रवार को बताया कि केन्द्र सरकार से मंजूरी से प्रदेश के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 85, श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा में 88, गजराराजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में 91, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज इंदौर में 169, बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में 85 और गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में 285 सीटें बढेंगी.
बताया गया है कि इन सीटों को बढ़ाने पर 521 करोड़ 74 लाख 45 हजार रुपये खर्च होंगे. इस खर्च का 60 प्रतिशत केन्द्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा.