Bihar: एक हजार करोड़ के घोटाले में ED ने बिजनेसमैन प्रणव घोष को किया गिरफ्तार, मुख्य सलाहकार की भूमिका निभाने का है आरोप
सृजन घोटाले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने भागलुर के कारोबारी प्रणव घोष को गिरफ्तार किया है. मनी लांड्रिंग मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी ने घोष को गिरफ्तार किया है. पीके पर सृजन घोटाले में मुख्य सलाहकार की भूमिका निभाने का आरोप है.
बिहार के सृजन घोटाले (Bihar Srijan Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने भागलपुर के बड़े कारोबारी प्रणव कुमार घोष को मामले में गिरफ्तार (Pranav Ghosh Arrest) कर लिया है. घोष के खिलाफ मनी लांड्रिंग (Money Laundering) मामले में कार्रवाई की है. पीके घोष पर सृजन घोटाले की साजिश में मुख्य सलाहकार की भूमिका निभाने का आरोप है.
ईडी के नोटिस पर प्रणव पटना के ईडी दफ्तर पहुंचे थे. यहां उनसे लंबी पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार प्रणव को ईडी ने दो बार पहले भी नोटिस जारी किया था. लेकिन वो पेश नहीं हुए थे. पीके घोष की सृजन महिला सहयोग समिति में लाइजनर की भूमिका थी. घोष, ऑडिटर और प्रशासनिक अफसरों के बीच तापमेल करवाते थे और सरकार खजाने की राशि बैंकों से मिलीभगत करके ट्रांसफर कराने का काम भी करते थे. इसी प्रकार घोष ने करोड़ों रुपए की संपत्ति बनाई है.
घोष से ली गई कई जानकारी
घोष ने शहर में कई शॉपिंग काम्प्लेक्स खोलकर अपना व्यापार खड़ा कर लिया है. ईडी ने पीके घोष के पुणे स्थित बंगले को पिछले साल ही जब्त कर लिया था. पीके घोष को तीन दिन पहले ईडी ने पूछताछ करने और अरेस्ट नहीं करने की शर्त पर पटना बुलाया था. पटना में उनसे अर्जित संपत्ति के वैध स्नोत के बारे में पूछताछ की गई.
घोष ने मानी बंगला खरीदने की बात
घोष ने सृजन से पैसे लेकर पुणे का बंगला खरीदने की बात कहीं. लेकिन ईडी ने करीब दर्जन भर सबूत घोष के सामने रख दिए. इन सबूतों का जवाब घोष के पास नहीं था. ईडी ने घोष से अपार्टमेंट बिजनेस और बाजार में संचालित कपड़े के व्यापार में निवेश की भी जानकारी ली है.
ये है मामला
सृजन घोटाला भागलपुर के साथ-साथ सहरसा और बांका में भी उजागर हुआ था. जांच में पाया गया था कि 2003-04 और 2007-08 में पीके घोष ने सृजन महिला विकास सहयोग में प्रोफेशनल टैक्स सलाहकार के रूप में काम किया था. उनके सृजन कार्यलय में नियमित रूप से जाने औऱ मनोरमा देवी के सहयोग करने की बात सामने आई है. मनोरमा देवी की बेटी ने बयान में कहा गया है कि वे उनके मुख्य सलाकार रहे सृजन घोटले में हुई लूट के दौरान पीके घोष ने भी जबर्दस्त फायदा उठाया था.