गाजियाबाद। गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित इंदिरापुरम की साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में सीवर मिश्रित पानी पीने से 700 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं। गाजियाबाद की इस सोसायटी का मामला अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) तक जा पहुंचा है।

बुधवार सुबह साया गोल्ड एवेन्यू सोसायटी में WHO की टीम पहुंची है। टीम यहां पानी की जांच कर सकती है, साथ ही लोगों की शिकायत भी ले सकती है।
जीडीए के खिलाफ लोगों का आक्रोश

सोसायटी के रवि व संजय, निशांत सिंह आदि ने बताया कि लोगों के बीमार होने पर भी सोसायटी में जीडीए के अधिकारी नहीं आए। जांच रिपोर्ट आने के बाद भी जीडीए के अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया।

बिल्डर मनमानी कर रहा है और जीडीए के अधिकारी मूकदर्शक बने हुए है। वहीं जीडीए के अधिकारी कार्रवाई की बात तो कर रहे हैं लेकिन कार्रवाई क्या करेंगे इसके बारे में कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है।

बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिल्डर को नोटिस भेजा जाएगा। एसटीपी नहीं बनाने पर क्या कार्रवाई हो सकती है हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं।- आलोक रंजन, अधिशासी अभियंता, जीडीए।