प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली में बसों में लगाई आग तो पटना में फूंका पुलिस बूथ

Live: नागरिकता (संशोधन) कानून के देश के कई हिस्सों से लगातार विरोध-प्रदर्शन के बीच रविवार को दिल्ली और पटना में  हिंसक प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने दक्षिण पूर्व दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में डीटीसी की कई बसों और एक अग्निशमन गाड़ी में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि इस हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिसकर्मी और दो दमकलकर्मी जख्मी हो गए।  जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों बयान जारी कर नागरिकता अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से खुद को अलग किया। वहीं पटना में भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा है। पटना के अशोक राजपथ से लेकर कारगिल चौक तक के इलाके में प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की है। टाउन डीएसपी के अलावा इस बवाल में कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की भी खबर है। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बूथ को भी आग के हवाले कर दिया। असम के डिब्रुगढ़ में कर्फ्यू लगा है, मगर समय-समय पर प्रशासन थोड़ी ढील दे रहा है। नागरिकता कानून के मुद्दे पर असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल की अगुवाई में एक टीम नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ राज्य में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगी। तो चलिए जानते हैं नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के सारे अपडेट्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *