अक्षय कांति बम के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट !

कांग्रेस को बड़ा झटका देकर बीजेपी में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट

MP News : कांग्रेस पार्टी झटका देकर बीजेपी में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है।

मध्यप्रदेश के इंदौर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले अक्षय कांति बम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, इंदौर जिला कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है। उनके खिलाफ 17 साल पहले पुराने मामले में धारा 302 बढ़ाई गई थी। जिसके बाद आज उन्हें कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह नहीं पहुंचे।
क्या था मामला

अक्षय कांति बम पर जमीनी विवाद मामले में 4 अक्टूबर 2007 को यूनुस खान के ऊपर हमला करने, मारपीट,और धमकाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसी समय यूनूस पर गोली भी चलाई गई थी, लेकिन तब खजराना पुलिस ने एफआईआर में हत्या के प्रयास की धारा नहीं जोड़ी थी। जिस दिन अक्षय कांति बम ने इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेसी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया उसी दिन कोर्ट ने आदेश दे दिया कि 17 साल पुराने मामले में अक्षय बम पर धारा 307 लगाई जाएगी।आज उन्हें कोर्ट में पेश भी होना था, लेकिन वह कोर्ट नहीं पहुंचे।

अक्षय और कांतिलाल ने कोर्ट से मांगी क्षमा

अक्षय और कांतिलाल बम की तरफ से उपस्थित होने की क्षमा मांगते हुए एक आवेदन किया था। कांति लाल बम की तरफ से एक डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया था। जिसमें सीने में तकलीफ बताई है। अक्षय भी परिवारिक काम से इंदौर के बाहर हैं। इसलिए कोर्ट में सामने प्रस्तुत होने में असमर्थ हैं। वहीं जिला अपर सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार शर्मा ने दोनों ही आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *