नोएडा की लिफ्ट से लगता है ‘डर’ ? यहां 600 हाइराइज इमारतें …

नोएडा की लिफ्ट से लगता है ‘डर’ …
लिफ्ट एक्ट-2024 कैबिनेट से पास होने के बाद भी लागू नहीं; यहां 600 हाइराइज इमारतें

नोएडा के सेक्टर-137 पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट का ब्रेक फेल होने से तीन लोगों को घायल हो गए। लिफ्ट सीधे 4वें फ्लोर से 24 फ्लोर पर चली गई। वहां दीवार तोड़ने के बाद रुकी। ये पहला हादसा नहीं है।

नोएडा में लिफ्ट अब लोगों को डराने लगी है। चढ़ने से पहले मन में डर है कही ये फंस न जाए , वायर न टूट जाए जाए, हादसा न हो जाए। ये आलम तब है जब लिफ्ट एक्ट 2024 केबिनेट से अप्रूव हो चुका है। इसे अब तक जमीन पर नहीं उतारा गया।

नोएडा की पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट हादसे के बाद मौजूद लोग
नोएडा की पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट हादसे के बाद मौजूद लोग

एनसीआर के शहरों में नोएडा , ग्रेटरनोएडा , ग्रेनो वेस्ट (गौतमबुद्ध नगर) गाजियाबाद, मेरठ है। हाइराइज इमारतों में पहला नंबर गौतमबुद्ध नगर का है। नोएडा और ग्रेटरनोएडा में 309 ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट है। 600 से ज्यादा हाइराइज इमारत है।

जिसमें करीब 4.3 लाख फ्लैट बनने है। 2.12 लाख फ्लैट में शहर की आधी से ज्यादा आबादी रह रही है। वहीं गाजियाबाद में करीब 253 हाइराइज इमारत है। जिनमें 1.80 लाख फ्लैट और करीब 7.5 लाख से अधिक लोग रहते हैं।

लिफ्ट एक्ट जानने से पहले जानते है नोएडा में लिफ्ट हादसे

सेक्टर-125 में रिवर साइड टावर में लिफ्ट गिरने का दृश्य
सेक्टर-125 में रिवर साइड टावर में लिफ्ट गिरने का दृश्य

केस-1

नोएडा के सेक्टर-125 में रिवर साइड टावर में आठवें फ्लोर से लिफ्ट गिरने से 9 लोग घायल हुए थे। ये सभी वहां एक कंपनी में काम करते थे और ऑफिस के बाद घर के लिए निकले थे।

केस-2
ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली ग्रुप की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट 80 फीट की ऊंचाई से गिर गई। हादसे में 9 मजदूरों की मौत हुई थी। ये एक सर्विस लिफ्ट थी। लिफ्ट 8 से 9वीं मजिल के बीच पहुंची, तभी अचानक फ्री हो गई और नीचे आ गिरी।

ग्रेटरनोएडा वेस्ट के आम्रपाली के निर्माणाधीन साइट पर गिरी थी लिफ्ट
ग्रेटरनोएडा वेस्ट के आम्रपाली के निर्माणाधीन साइट पर गिरी थी लिफ्ट

केस-3
नोएडा के सेक्टर-110 में स्थित यथार्थ अस्पताल में एक लिफ्ट टूटकर नीचे गिर गई। लिफ्ट का तार टूटने से लिफ्ट झटके से नीचे गिरी। जिसमें 4 लोग घायल हुए थे।

नोएडा के यर्थाथ अस्पताल में लिफ्ट टूटने से हादसे के बाद घायलों से मिलते पुलिस अधिकारी
नोएडा के यर्थाथ अस्पताल में लिफ्ट टूटने से हादसे के बाद घायलों से मिलते पुलिस अधिकारी

केस-4
ग्रेटरनोएडा वेस्ट की सोवियर ग्रीन आर्क सोसायटी के एक टावर में 22वें फ्लोर पर लिफ्ट में एक परिवार फंस गया। अचानक झटके के साथ लिफ्ट रुक गई। इसके बाद लिफ्ट में मौजूद बच्चे और परिवार वाले घबराने लगे। इस दौरान छोटे से बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल गया। 10 मिनट बाद बच्चे और परिवार को बाहर निकाला गया

नोएडा की सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी लिफ्ट की वजह से महिला की मौत
नोएडा की सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी लिफ्ट की वजह से महिला की मौत

केस-5
नोएडा की सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसाइटी में लिफ्ट का तार टूटने से लिफ्ट सीधे 24 फ्लोर से दो से तीन फ्लोर नीचे आकर रुकी। जिससे लिफ्ट में मौजूद महिला को पैनिक अटैक आया और वो बेहोश हो गई। जानकारी मिलने के बाद लिफ्ट को खोला गया। महिला को नजदीक के फैलिक्स अस्पताल में लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

अब जानते है लिफ्ट में हुए और हादसे जहां फंस गए बच्चे और परिवार

  • 17 जुलाई 2023 को ग्रेनो वेस्ट की गैलेक्सी रायल सोसाइटी में एक लिफ्ट में 10 साल का बच्चा फंस गया।
  • 1 मई 2023 को सेक्टर-78 में एसोटेक विंडसर कोर्ट सोसाइटी में एक महिला 11वीं मंजिल पर फंस गई।
  • 1 मई 2023 में सेक्टर-79 स्थित हिलस्टन अर्बटेक सोसाइटी में लिफ्ट खराब होने से दो बच्चे के साथ इंजीनियर पिता करीब 25 मिनट तक फंसे रहे।
  • 19 जून 2023 में सेक्टर-74 स्थित सुपर टेक केप टाउन सोसाइटी की लिफ्ट में चार घरेलू सहायक फंसी रही।
  • 12 अप्रैल 2023 ग्रेनो वेस्ट की श्री राधा स्काई गार्डन के टावर डी-5 की लिफ्ट में एक महिला अपने बच्चे के साथ फंसी रही।
  • 11 जून 2023 ग्रेनो वेस्ट की महागुन मंत्रा -2 सोसाइटी के गंगा टावर की लिफ्ट में चार महिला और दो बच्चे फंसे रहे।

क्या लिफ्ट और एक्सलेटर एक्ट के नियम इसे समझे इसे नहीं किया गया अब तक लागू

  • लिफ्ट या ऐस्कलेटर लगवाने के लिए स्वामी को संबंधित प्राधिकरण , नगर निगम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। निजी परिसर और सार्वजनिक परिसर के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन होगा।
  • लिफ्ट या ऐस्कलेटर कमिशनिंग पूर्ण होने पर इसके उपयोग से पहले राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किसी अधिकारी को इसकी सूचना देगा।
  • एक बार संचालन शुरू होने के बाद वह लिफ्ट या ऐस्कलेटर का नियमित समय अंतराल पर अनुरक्षण कार्य कराना होगा। साथ ही एएमसी लेनी होगी। साथ ही उसे नियुक्त किए गए अधिकारी के पास जमा करनी होगी।
  • कोई खराबी आने पर तकनीकी टीम या किसी खराबी के दूर करने की दशा में एएमसी तकनीकी टीम से प्रमाण पत्र लेना होगा इसे अनुरक्षण लॉग बुक में लिखना होगा। इसे मांगे जाने पर अधिकारी के सामने प्रस्तुत करना होगा।
  • दिन प्रतिदिन के संचालन के दौरान आने वाली तकनीकी खराबी को तुरंत दूर किया जाए। जब तक ऐसी तकनीकी खराबी दूर नहीं होती उस पर उपयोग में नहीं है का डिस्प्ले लगाना होगा।
  • आपातकालीन स्थिति में किसी के फंसने और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए साल में दो बार मॉक ड्रिल अभ्यास कराना होगा।
  • एक्ट लागू होने के छह महीने के अंदर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करेगा।
सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का कार्यालय
सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का कार्यालय

यात्रियों की सुरक्षा के लिए ये है नियम

  • लिफ्ट में यात्रियों की सुरक्षा के लिए किसी भी खराबी की स्थिति में अंदर फंसे यात्रियों को बचाने के लिए लिफ्ट या ऐस्कलेटर में एक स्वाचालित बचाव की युक्ति लगवानी होगी।
  • ये तकनीकी ऐसी होनी चाहिए कि लिफ्ट निकटतम लैंडिंग तल पर पहुंचे और लैडिंग और केज के दरवाजे खुल जाए।
  • लिफ्ट में पर्याप्त प्रकाश होना चाहिए।
  • संचार प्रणाली होनी चाहिए, आपातकालीन घंटी होनी चाहिए।
  • सार्वजनिक स्थानों पर संचालित होने वाली लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरा लगा होना चाहिए।
  • सार्वजनिक लिफ्ट या एक्स लेटर में स्वामी को दुर्घटना के लिए अनिवार्य रूप से बीमा लेना होगा। ताकि यात्रियों को जोखिम कवर मिल सके। ये राशि सरकार द्वारा मानकों के अनुरुप होगी।
  • सार्वजनिक परिसरों में लिफ्ट और ऐस्कलेटर दिव्यांगों के अनुकूल होंगे।
नोएडा में हाइराज इमारत
नोएडा में हाइराज इमारत

रजिस्ट्रेशन की अवधि इस प्रकार से होगी

  • प्रत्येक रजिस्ट्रेशन की अवधि लिफ्ट या ऐस्कलेटर के संपूर्ण जीवनकाल के लिए होगी। यदि विद्यमान लिफ्ट या ऐस्कलेटर में कोई परिवर्तन किया जाता है तो नया रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
  • यदि लिफ्ट को शिफ्ट भी किया जाता है तो उसके लिए नया रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • विनिर्माता द्वारा बताई गई समयावधि के बाद लिफ्ट और ऐस्कलेटर को अन इन्स्टॉल करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *