भोपाल : CMHO के खिलाफ लोकायुक्त में केस दर्ज !
CMHO के खिलाफ लोकायुक्त में केस दर्ज …
बाइक-ऑटो के नंबर पर रजिस्टर्ड गाड़ियों को रिकाॅर्ड में टैक्सी बताकर किया बिलों का पेमेंट
बाइक, ऑटो रिक्शा के नंबर पर रजिस्टर्ड गाड़ी को टैक्सी कोटे में स्विफ्ट डिजायर बताकर बिलों के पेमेंट मामले में लोकायुक्त ने सीएमएचओ भोपाल के खिलाफ केस दर्ज किया है। लोकायुक्त को बिलों के पेमेंट कर भ्रष्टाचार करने की शिकायत कांग्रेस नेता एवं साकेत नगर निवासी पुनीत टंडन ने मार्च 2024 में की थी। जिसमें बाइक, ऑटो रिक्शा के नाम पर रजिस्टर्ड गाड़ी को स्वास्थ्य विभाग में कार के नाम पर अटैच करना बताया गया था।
लोकायुक्त ने शुरुआती जांच में भोपाल सीएमएचओ पर बिलों का पेमेंट कर रेवांचल टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक को आर्थिक लाभ पहुंचाने के आरोपों को सही माना है।
रेवांचल टूर एंड ट्रैवल्स की गाड़ियों को अटैच किया
मप्र कांग्रेस कमेटी के सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने बताया कि जेपी अस्पताल परिसर दफ्तर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने टैक्सी कोटे से रेवांचल टूर एंड ट्रैवल्स की गाड़ियों को अटैच किया था। ट्रैवल्स ऑपरेटर ने सीएमएचओ दफ्तर में साल 2020 और 2021 में सीएमएचओ ऑफिस में 10 अलग-अलग गाड़ियों के बिल, पेमेंट के लिए सब्मिट किए थे।
दफ्तर में जमा किए गए बिलों पर जिन गाड़ियों के नंबर दर्ज थे। उन गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों की जांच आरटीओ दफ्तर के रिकार्ड में करने पर दो गाड़ी स्कूटर और ऑटो रिक्शा के नाम पर दर्ज निकली। इस तरह से सीएमएचओ भोपाल ने परिवहन विभाग के रिकार्ड में बाइक और ऑटो रिक्शा के नाम पर दर्ज गाड़ी को स्विफ्ट डिजायर बताकर फर्जी बिल का पेमेंट किया है।
इसकी शिकायत लोकायुक्त दफ्तर में की थी। लोकायुक्त भोपाल ने शुरुआती जांच के बाद भोपाल सीएमएचओ के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
बिल में ऑटो रिक्शा को स्विफ्ट डिजायर बताया
मार्च 2021 में MP04T4533 नंबर से रजिस्टर्ड गाड़ी को स्विफ्ट डिजायर बताकर रेवांचल टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी ने 27011 रुपए का बिल सब्मिट किया। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने तय प्रक्रिया के तहत बिल का पेमेंट कर दिया। हैरत की बात है कि आरटीओ के रिकार्ड में MP04T4533 नंबर से ऑटो रिक्शा रजिस्टर्ड है।
MP04-BA0310 नंबर पर रजिस्टर्ड बाइक को स्विफ्ट बताया
रेवांचल टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक ने जनवरी 2021 से मार्च 2021 तक गाड़ी नंबर MP04-BA0310 काे सीएमएचओ दफ्तर में अटैच बताया। साथ ही स्विफ्ट डिजाइर गाड़ी बताकर 56804 रुपए का बिल जमा किया। इसका पेमेंट सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी के साइन से ट्रैवल्स कंपनी को किया गया। जबकि आरटीओ के रिकार्ड में MP04-BA0310 नंबर पर सतना के एक व्यक्ति की बाइक रजिस्टर्ड है।