NDA Cabinet Ministers …… अमीरों की कैबिनेट!

अमीरों की कैबिनेट! नई कैबिनेट के 71 में से 70 मेंबर्स करोड़पति, सबसे रईस मंत्री के पास 5700 करोड़ रुपये से ज्यादा दौलत
NDA Cabinet Ministers: एडीआर ने कहा कि मंत्रियों में से छह ऐसे हैं जिनके पास 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. मंत्रियों की ओर से अपनी संपत्ति की घोषणा के आधार पर एडीआर ने यह आकलन किया है.

नए मंत्रियों में से 99 फीसदी हैं करोड़पति ..

NDA Cabinet: भारत में नई सरकार का गठन हो चुका है और एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक के बाद कुछ बड़े फैसलों का एलान भी हो चुका है. नए मंंत्रियों ने अपने मंत्रालयों में कार्यभार भी संभाल लिया है और अब सरकार के 100 दिनों के एजेंडा को आगे बढ़ाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं.

देश में चुनाव सुधार की दिशा में काम करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली नयी कैबिनेट के 71 सदस्यों में से 70 यानी 99 फीसदी करोड़पति हैं और उनकी औसत संपत्ति 107.94 करोड़ रुपये है. एडीआर ने कहा कि मंत्रियों में से छह ऐसे हैं जिनके पास 100 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा की प्रॉपर्टी है. मंत्रियों की ओर से अपनी संपत्ति की घोषणा के आधार पर एडीआर ने यह आकलन किया है.

नए मंत्रियों में से 99 फीसदी हैं करोड़पति

नए मंत्रियों में से लगभग 99 फीसदी करोड़पति हैं. विश्लेषण किए गए 71 मंत्रियों में से 70 ने करोड़पति कैटेगरी में संपत्ति घोषित की है. इन मंत्रियों के वित्तीय विवरण प्रदान करने वाली रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि उनके बीच औसत संपत्ति 107.94 करोड़ रुपये है.

सबसे ज्यादा अमीर हैं ये मंत्री-5700 करोड़ रुपये से ज्यादा के मालिक

ग्रामीण विकास मंत्रालय संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी 5705.47 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. उनकी संपत्ति में 5598.65 करोड़ रुपये की चल और 106.82 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के पास 425 करोड़ रुपये की दौलत

संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कुल 424.75 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. उनकी संपत्ति के ब्योरे में चल संपत्ति में 62.57 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति में 362.17 करोड़ रुपये शामिल हैं.

एचडी कुमारस्वामी के पास कुल 217.23 करोड़ रुपये की संपत्ति

भारी उद्योग मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी के पास कुल 217.23 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी संपत्ति में 102.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 115.00 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है.

अश्विनी वैष्णव के पास 144.12 करोड़ रुपये की संपत्ति 

रेल मंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुल 144.12 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है, जिसमें 142.40 करोड़ रुपये चल संपत्ति और 1.72 करोड़ रुपये अचल संपत्ति शामिल है.

राव इंद्रजीत सिंह के पास कुल 121.54 करोड़ रुपये की संपत्ति 

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के पास कुल 121.54 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उनकी संपत्ति में चल संपत्ति में 39.31 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति में 82.23 करोड़ रुपये शामिल हैं.

पीयूष गोयल के पास 110.95 करोड़ रुपये से ज्यादा संपत्ति

महाराष्ट्र के उत्तर मुंबई से भाजपा के एक अन्य मंत्री और वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 110.95 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की है. इसमें 89.87 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 21.09 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है.

71 मंत्रियों के साथ पीएम मोदी ने ली रविवार को शपथ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 71 मंत्रियों के साथ रविवार को शपथ ली थी. इस बार भाजपा को भाजपा को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है. इसलिए मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *