राहुल गांधी के तल्‍ख तेवरों के बाद कांग्रेस में इस्‍तीफों का दौर, इन बड़े नेताओं ने पद छोड़े

नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनावों में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्‍यक्ष छोड़ने पर अड़े राहुल गांधी के तल्‍ख तेवरों के बाद पार्टी में नेताओं के द्वारा अपने पद से इस्‍तीफा देने का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को महाराष्‍ट्र के बड़े किसान नेता ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया. किसान कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने Lok Sabha Elections 2019 में पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस अध्‍यक्ष ने भी इस्‍तीफा दे दि‍या. राहुल  के आवास पर चल रही मीट‍िंग में छत्‍तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुन‍िया ने भी इस्‍तीफे की पेशकश कर दी.

अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने इस्तीफा दे दिया है. उन्‍होंने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्‍तीफा दि‍या है. नाना पटोले का कहना है कि अब मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता रहकर काम करूंगा.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर राहुल गांधी के 12 तुगलक लेन पर मीटिंग शुरू हुई. महाराष्ट्र कांग्रेस के सभी नेता मीटिंग में मौजूद थे. इस मीटिंग में कर्नाटक कांग्रेस के के वरि‍ष्‍ठ मल्लिकार्जुन खडगे, अशोक चव्हाण, के सी वेणुगोपाल, पृथ्वीराज चव्हाण, विजय वडेट्टीवार, नाना पटोले मौजूद रहे. उधर हिमाचल और छत्‍तीसगढ़ जैसे छोटे राज्‍यों में भी कांग्रेस का प्रदर्शन लोकसभा चुनावों में बुरा रहा. ऐसे में हिमाचल कांग्रेस के अध्‍यक्ष ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दि‍या है. वहीं छत्‍तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुन‍िया ने इस्‍तीफे की पेशकश की है.

बता दें कि 2014 में नाना पटोले बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर आए थे, लेकिन जल्‍द ही उनके पार्टी हाईकमान से मतभेद उभरकर सामने आ गए. इसके बाद उन्‍होंने सांसद पद से इस्‍तीफा दे दिया. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले वह कांग्रेस में शामिल हो गए. इसके बाद कांग्रेस ने उन्‍हें नागपुर लोकसभा सीट से नितिन गडकरी के सामने उतार दिया. हालांकि तमाम दावों के बावजूद वह नागपुर से चुनाव हार गए. अब उन्‍होंने अपने इस्‍तीफे की पेशकश की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *