तीन दिन में 3 एयरपोर्ट हादसों ने खोली ‘विकास’ की पोल ?

जबलपुर, दिल्ली और अब राजकोट…तीन दिन में 3 एयरपोर्ट हादसों ने खोली ‘विकास’ की पोल
मध्य प्रदेश और दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे के बाद आज गुजरात एयपोर्ट पर भी बड़ा हादसा हुआ है. भारी बारिश के वजह से राजकोट एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया. पिछले तीन दिनों में, देशभर में स्थित अलग-अलग एयपोर्ट पर होने वाली ये तीसरी घटना है.
जबलपुर, दिल्ली और अब राजकोट...तीन दिन में 3 एयरपोर्ट हादसों ने खोली 'विकास' की पोल

मध्य प्रदेश, दिल्ली के बाद गुजरात के एयरपोर्ट की भी छत गिरी
भीषण गर्मी के बाद उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दी. एक तरफ तपती धरती को राहत तो मिली लेकिन बरसते बदरा अपने साथ मौत भी लेकर आए. शुक्रवार को भारी बारिश के वजह से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था. हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई. वहीं, आज गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट की छत का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया है. राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पैसेंजर पिकअप और ड्रॉप एरिया की कैनोपी का एक हिस्सा भरभरा कर गिरने से ये हादसा हुआ. घटना में किसी के भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों में, एयरपोर्ट पर होने वाली ऐसी तीसरी घटना है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *