टैक्स फ्री कंट्री !

ये 10 देश जनता से नहीं लेते एक रुपया टैक्स, फिर भी दौड़ रही इनकी इकोनॉमी 
Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान इनकम टैक्स सिस्टम में भी बदलाव किए हैं. आज हम आपको 10 ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां इनकम टैक्स लगता ही नहीं है.

Budget 2024: भारत का बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने पेश कर दिया है. अब इकोनॉमी पर इसके प्रभाव को लेकर चर्चा जारी है. हर बजट में सबसे ज्यादा चर्चा टैक्स को लेकर होती है. लोगों को आस होती है कि सरकार टैक्स में राहत देकर उनका बोझ हल्का करेगी. हालांकि, दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं, जहां की सरकार अपनी जनता से एक रुपये भी इनकम टैक्स के तौर पर नहीं वसूलती है. फिर भी उनकी इकोनॉमी शानदार तरीके से चल रही है. आज हम आपको ऐसे ही 10 देशों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम यूनाइटेड अरब अमीरात का आता है. इन्होंने पर्सनल टैक्स लागू ही नहीं किए हैं. सरकार पूरी तरह से वैट (VAT) जैसे इनडायरेक्ट टैक्सेज समेत अन्य शुल्कों पर निर्भर है. ऑयल और टूरिज्म की वजह से यूएई की इकोनॉमी काफी मजबूत है. 

बहरीन (Bahrain)

बहरीन की सरकार भी अपने लोगों से इनकम टैक्स नहीं वसूलती है. यहां भी दुबई की तरह ही व्यवस्था है. सरकार इनडायरेक्ट टैक्सेज से अपने खर्च चलाती है. इस सिस्टम के चलते बहरीन में छोटे बिजनेस और स्टार्टअप तेजी से बढ़ रहे हैं और इकोनॉमी बेहतर कर रही है. 

कुवैत (Kuwait)

कुवैत भी टैक्स फ्री कंट्री है. यहां इनकम टैक्स लगता ही नहीं है. कुवैत की इकोनॉमी तेल पर निर्भर है. इसलिए सरकार को लोगों से टैक्स लेने की कोई जरूरत नहीं है. 

सऊदी अरब (Saudi Arabia)

सऊदी अरब ने भी देश में इनकम टैक्स और डायरेक्ट टैक्स से अपने लोगों को मुक्त किया हुआ है. देश की इकोनॉमी इनडायरेक्ट टैक्स सिस्टम से अच्छी रफ्तार से दौड़ रही है. 

द बहामास (The Bahamas)

बहामास की अर्थव्यवस्था टूरिज्म पर निर्भर है. यह देश अपने लोगों से इनकम टैक्स नहीं लेता है. हर साल दुनियाभर से लोग यहां घूमने आते हैं. इसके चलते देश की इकोनॉमी अच्छे तरीके से चल रही है. 

ब्रूनेई (Brunei)

इस इस्लामिक देश में तेल के अकूत भंडार हैं. यहां की सरकार लोगों से टैक्स लेना जरूरी ही नहीं समझती है. 

केमन आइलैंड्स (Cayman Islands)

उत्तर अमेरिका में स्थित यह देश टूरिज्म के जरिए अपनी इकोनॉमी चला रहा है. लोग यहां अपनी छुट्टियां मनाने आते हैं. यह बहुत खूबसूरत देश है. यहां की सरकार अपनी जनता से इनकम टैक्स नहीं वसूलती. 

ओमान (Oman)

ओमान भी बहरीन और कुवैत की तरह अपने नागरिकों से टैक्स नहीं लेता है. यह तेल और गैस बेचकर अपनी इकोनॉमी मजबूत तरीके से चला रहे हैं. 

कतर (Qatar)

कतर भी अपने पड़ोसी खाड़ी देशों की तरह ऑयल इंडस्ट्री पर निर्भर करता है. इसलिए यहां भी जनता से इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है. यह देश छोटा होने के बावजूद बहुत अमीर है. 

मोनाको (Monaco)

यह यूरोप में स्थित एक छोटा सा देश है. यहां की इकोनॉमी बहुत मजबूत है. यह देश टूरिज्म से पैसा कमाता है. इसके लिए वह अपनी जनता से टैक्स लेने पर भी निर्भर नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *