इस यूनिवर्सिटी में शुरू होगा ‘गर्भ संस्कार’ का कोर्स, दंपतियों को दी जाएगी ये खास ट्रेनिंग
अयोध्या: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने गर्भ संस्कार शिक्षा पाठ्यक्रम शुरू करने की पहल की है. विश्वविद्यालय 3 महीने का पाठ्यक्रम प्रस्तावित कर रहा है. जिसमें माता-पिता को गर्भ संस्कार की शिक्षा दी जाएगी.
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी में तीन प्रश्नों के आधार पर माता-पिता को वर्कशॉप के जरिए ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें मोरल वैल्यू, योगा और गर्भावस्था में किस तरीके का व्यवहार माता-पिता को करना चाहिए, उनकी दैनिक क्रिया कैसी होनी चाहिए. इस विषय में शिक्षित किया जाएगा. ये ट्रेनिंग विश्वविद्यालय के योग विभाग में होगी.
यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एसएन शुक्ला ने बताया कि हाल ही में हुए दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गर्भ संस्कार शिक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने इसकी ट्रेनिंग पर जोर दिया था. उन्हीं से प्रेरित होकर विश्वविद्यालय ने ये नया पाठ्यक्रम शुरू करने की पहल की है.
आपको बता दें कि गर्व शिशु को माता पिता की दिनचर्या प्रभावित करती है. ऐसे में उन माता पिता को ट्रेनिंग देना बहुत आवश्यक होता है. गुरुकुल पद्धति विद्यालय में बाकायदा इसकी शिक्षा दी जाती रही है. विदेशों में भी माता-पिता को ट्रेन किया जाता है. उसी की तर्ज पर अब अवध विश्वविद्यालय अपने तीन महीने के कोर्स में माता-पिता को गर्भ संस्कार सिखाएगा.