दुष्कर्म कर पहुंचा घर, शराब पी और सो गया…?

दुष्कर्म कर पहुंचा घर, शराब पी और सो गया…कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की जानें दर्द भरी दास्तान
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कार्यरत जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले पर बवाल मचा हुआ है. अस्पताल में महिला डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं तो पुलिस जांच में मृत छात्रा की दर्दनाक दास्तान सामने आ रही है.

दुष्कर्म कर पहुंचा घर, शराब पी और सो गया...कोलकाता में जूनियर डॉक्टर की जानें दर्द भरी दास्तान

जूनियर डॉक्टर की रेप कर हत्या के खिलाफ प्रदर्शन.

कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर की मौत की गुत्थी उलझती जा रही है. जांच में एक के बाद एक जानकारी सामने आ रही है. पुलिस को जांच में पता चला है कि जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने लड़की पर तब हमला किया जब वह सो रही थी. जब लड़की ने रेप रोकने की कोशिश की तो उसे प्रताड़ित किया गया. उसके साथ मारपीट की गयी.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चौथे मंजिल के सेमिनार हॉल से शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर तैनात महिला जूनियर डॉक्टर का शव बरामद किया गया. उसके शव का आरजी कर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया.

प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ है कि जूनियर डॉक्टर को प्रताड़ित कर हत्या की गई है. पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं. आंखों में खून का धब्बा है. गुप्तांगों पर भी चोट के निशान हैं. कोलकाता पुलिस हत्या और दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज कर जांच कर रही है. एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.

चार मंजिले सेमिनार हॉल में कैसे पहुंचा आरोपी?

जांचकर्ताओं ने घटना की जांच के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. वह पेशे से एक सिविक वालंटियर हैं. सवाल उठ रहे हैं कि शुक्रवार सुबह तड़के आरोपी चार मंजिला सेमिनार हॉल तक कैसे पहुंच गया? हालांकि पुलिस की जांच में कई बातें सामने आ रही हैं. साथ ही हत्या और रेप की बात भी साफ होती जा रही है.

पुलिस को पता चला कि युवती शुक्रवार को ड्यूटी पर थी. रात में, उन्होंने दूसरों के साथ टीवी पर ओलंपिक में नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो देखा. इसके बाद छात्रा खाना खाकर करीब ढाई बजे सेमिनार हॉल में आराम करने चली गई. करीब 11 बजे डॉक्टर ने घर पर फोन किया.

मृतक की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें फोन पर खाना खाने के लिए कहा था. उसने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया. सेमिनार रूम में खाना खाने के बाद वह लाल कंबल ओढ़ कर फर्श पर नीले कालीन पर सो गR. जब वह सो रही थी तभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपी की पहचान

जांचकर्ताओं के सूत्रों के मुताबिक, हालांकि सेमिनार हॉल में कोई सीसीटीवी नहीं है, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल और अस्पताल के आसपास के कैमरों की फुटेज की जांच की है. उस फुटेज से आरोपी की पहचान हो गई है. घटना की रात आरोपी को सेमिनार हॉल बिल्डिंग में दो बार घुसते देखा गया था. गुरुवार रात करीब 11 बजे आरोपी युवक पहली बार आया. कुछ देर बाद वह बाहर आया. इसके बाद 4 बजे दोबारा उस बिल्डिंग में गया. और 30-35 मिनट बाद बाहर निकलकर घर गया.

शुरुआती जांच के मुताबिक, आरोपी युवक सुबह करीब 4 बजे सीधे चौथी मंजिल पर गया. इसके बाद वह सेमिनार हॉल में घुसा और सो रहे डॉक्टर पर झपट पड़ा. अचानक हुए हमले से युवती की नींद टूट गई. वह रोकने की कोशिश की तो उसकी पिटाई कर दी गई. इसके बाद सेमिनार हॉल से निकलते वक्त आरोपियों ने रेप किया और हत्या कर दी. जांचकर्ताओं को शुरुआती जांच में पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम की पूरी रिपोर्ट आने पर ही मामला स्पष्ट हो सकेगा.

दुष्कर्म कर पहुंचा घर, शराब पी और सो गया

जांचकर्ताओं को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि जब आरोपी सुबह करीब 4 बजे अस्पताल में दाखिल हुआ तो उसके गले में ब्लूटूथ हेडफोन था. वहां से वापस आने का समय नहीं था. घटनास्थल पर टूटे हुए हेडफोन मिले हैं. पुलिस जांच में पता चला कि जब आरोपी सुबह-सुबह अस्पताल में दाखिल हुआ तो वह नशे में था.

रात 11 बजे के बाद वह अस्पताल से निकला और शराब पी रखी थी. घटना के बाद आरोपी अस्पताल से सीधे घर चला गया. घर फिर से शराब पी और सो गया. पुलिस को आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन मिला है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उस मोबाइल फोन में कई अश्लील वीडियो मिले हैं. पुलिस उन सभी सूत्रों की जांच कर आरोपियों की मानसिकता का अंदाजा लगाने की कोशिश कर रही है.

आईएमए ने जताया विरोध, की ये मांग

दूसरी ओर, इस जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म कर हत्या के मामले पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने चिंता जतायी है. एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हम मांग करते हैं कि 48 घंटे के भीतर और सही समय पर कार्रवाई करें, अन्यथा आईएमए देशव्यापी कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगा. इस मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और समय-संवेदनशील आपराधिक जांच की आवश्यकता है. दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया जाता है अन्यथा आईएमए देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *