सरकारी स्कूलों को गोद लेकर अफसर सुधारेंगे रिजल्ट !
सरकारी स्कूलों को गोद लेकर अफसर सुधारेंगे रिजल्ट
-15 दिन में एक बार स्कूल का दौरा करेंगे ये मेंटर
-निरीक्षण कर व्यवस्थाएं बेहतर बनाने का करेंगे प्रयास
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में रिजल्ट को सुधारने की दिशा में कदम बढ़ाया है। रिजल्ट स्कूलों को गोद लेकर सुधारा जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नौवीं व ग्यारहवीं के रिजल्ट के विश्लेषण में 67 स्कूलों ने अच्छा रिजल्ट नहीं दिया। ऐसे में करीब 32 अधिकारियों को यह स्कूल आवंटित किए गए हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अधिकारियों को इन स्कूलों को गोद लेकर इनकी ओवर ऑल शैक्षणिक प्रदर्शन को सुधारना होगा। अधिकारी गोद लिए जाने वाले स्कूल का दो सप्ताह में एक बार स्कूल का दौरा करेंगे और अपनी निरीक्षण रिपोर्ट देंगे।
दिल्ली सरकार स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए हर स्तर हर संभव प्रयास कर रही है। सरकार लगातार रिजल्ट सुधारने पर भी जोर दे रही है। शिक्षा निदेशालय ने 2023-24 के नौंवी व ग्यारहवीं के रिजल्ट विश्लेषण में स्कूलों का रिजल्ट बेहतर नहीं पाया। जबकि निदेशालय का फोकस यह है कि सरकारी स्कूलों का रिजल्ट निजी स्कूलों से अच्छा रहे। ऐसे में कमजोर रिजल्ट देने वाले स्कूलों पर फोकस करते हुए इन्हें गोद लिया जा रहा है। इस संबंध में निदेशालय ने एक सकुर्लर जारी कर स्पष्ट किया है कि यह अधिकारी 15 दिन में एक बार स्कूल का दौरा करेंगे। मेंटर की भूमिका निभाते हुए वह स्कूल के संपूर्ण प्रदर्शन पर ध्यान देंगे। इन अधिकारियों को नौवीं से बारहवीं कक्षा की स्कूल स्तर की परीक्षाओं के रिजल्ट का विश्लेषण करना होगा। इसके साथ ही कमजोर छात्रों व जिन विषयों में खराब प्रदर्शन रहा उनकी पहचान करनी होगी। कितने शिक्षक स्थायी हैं, कितने गेस्ट शिक्षक हैं, प्रदर्शन सुधारने के लिए प्रिंसिपल या शिक्षकों ने कोई एक्शन प्लॉन बनाया, इसकी जानकारी भी देनी होगी।