अब पिछड़ गया जामताड़ा … साइबर जालसाजों के निशाने पर नोएडा-एनसीआर के लोग ?
अब पिछड़ गया जामताड़ा: साइबर जालसाजों के निशाने पर नोएडा-एनसीआर के लोग, जानें कहां कैसे आगे निकल गए मेवाती ठग
नोएडा व एनसीआर के लोगों के साथ साइबर फ्रॉड करने वालों में एक चौथाई से अधिक मामलों का मेवाती कनेक्शन है। दरअसल साइबर मामलों की जांच में यह जानकारी सामने आ रही है कि साइबर फ्रॉड में जिन मोबाइल व खातों का इस्तेमाल हो रहा है। वह राजस्थान, हरियाणा व यूपी के मथुरा के आसपास का है।
यूपी, हरियाणा व राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र मेवात से नोएडा-एनसीआर के लोगों के साथ अधिकतर साइबर ठगी की जा रही है। मेवात का इलाका अब नया जामताड़ा बन रहा है। अब तक जामताड़ा साइबर क्राइम के मामले में सबसे आगे था लेकिन अब मेवात के साइबर क्रिमिनल जामताड़ा को भी पीछे दिया है। साइबर क्राइम के मामलों की जांच में जिन नंबरों व खातों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उनका लोकेशन मेवात क्षेत्र का आ रहा है। इसके बाद साइबर क्राइम पुलिस के रडार पर मेवाती साइबर क्राइम गैंग है।