चौकी से लेकर डीएसपी तक गुहार, फिर भी दर्ज नहीं एफआईआर !
चौकी से लेकर डीएसपी तक गुहार, फिर भी दर्ज नहीं एफआईआर
-लोगों का आरोप है कि कार्रवाई तो दूर रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती पुलिस
ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली पुलिस की एक के बाद एक लापरवाही सामने आ रही है। वहां लोगों की शिकायत पर मुकदमा तक दर्ज नहीं हो रहे हैं। शनिवार को पीड़ितों ने एक साथ सोशल मीडिया पर बिसरख कोतवाली पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। महिला ने मोबाइल लूट का मामला दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरी महिला का आरोप है कि शिकायत के सात दिन बाद भी पति को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज नहीं किया गया। अब जब कोतवाली व अन्य अधिकारियों के बदलने से लोगों में न्याय की उम्मीद जगी है।
ग्रेनो वेस्ट की सरस्वती कुंज कालोनी की गली नंबर-6 निवासी शारदा देवी का आरोप है कि बैंक व अन्य लोगों के अपमानित करने के बाद पति ने आत्महत्या की थी। उनके पति ई-रिक्शा चलाते थे। महिला ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-22 स्थित बैंक में उसका खाता है। जनवरी, 2024 में बैंक अकाउंट से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। आरोप है कि बैंक ने मदद करने की जगह अपमानित कर बाहर निकाल दिया। पैसों की मांग करने लगे। पैसा नहीं देने पर ई-रिक्शा खड़ा करा लिया। आरोप है कि 24 जुलाई को बैंक मैनेजर व दो अन्य ने मारपीट की।शारदा देवी ने बताया कि अपमानित होने से परेशान पति ने 25 जुलाई को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बैंक के खिलाफ बिसरख कोतवाली पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
केस-2:
10 दिन बाद भी नहीं मिला मोबाइल, मिल रही है धमकी
ग्रेनो वेस्ट के रोजा याकूबपुर निवासी रेनू इको विलेज-2 सोसाइटी में काम करती हैं। एक अगस्त को वह अपने 13 वर्ष के बेटे के साथ सोसाइटी पहुंची। दोपहर में उन्होंने बेटे को मोबाइल लेकर घर भेज दिया। रेनू ने बताया कि बेटा जब पंचशील ग्रींस-2 सोसाइटी के गेट के बाहर पहुंचा तो मोबाइल पर किसी का फोन आया। बेटे ने पैंट की जेब से फोन बाहर निकाला। तभी एक युवक फोन छीन कर भाग गया। पीड़िता ने चेरी काउंटी पुलिस चौकी पर शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। घटना के बाद से दो अनजान नंबर से फोन आया। जो तरह-तरह की जानकारी ले रहे थे।
केस-3:
ना मुकदमा दर्ज हुआ, ना वापस मिली चेन
ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज वन सोसाइटी निवासी से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली थी। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। पुलिस ने पीड़ित को चेन वापस दिलाने का भरोसा दिया। सोसाइटी निवासी ने बताया कि पुलिस ने बदमाश पकड़े। बदमाशों ने चेन लूट की बात भी कबूली, लेकिन चेन की रिकवरी नहीं हो सकी। उसके बाद पीड़ित ने भी पुलिस से संपर्क नहीं किया।
ग्रेनो वेस्ट में कुछ शिकायत की जानकारी मिली हैं। इस संबंध में संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। मामला दर्ज करने के साथ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी सेंट्रल नोएडा