मुख्यमंत्री, मंत्री और सांसद; कश्मीर से कन्याकुमारी तक VIPs की भी कोरोना से जंग जारी, जानिए कितने हुए Infected

कोरोना महामारी के भयावह दौर ने धरती के हर तबके को प्रभावित किया है. भारत कोरोना मरीजों की सूची में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे प्रभावित देशों में है. परिस्थितियों को देखते हुए लगता है.

कोरोना से इस जंग का सामना आम लोगों ने तो किया ही है. इस महामारी ने कई दिग्गज कलाकारों व नेताओं तक को भी नहीं छोड़ा. कड़ी सुरक्षा, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का इस्तेमाल करने बावजूद राज्यों के मंत्री, यहां तक की केन्द्र मंत्री और मुख्यमंत्री इस महामारी की गिरफ्त में आ चुके हैं. आइए आपको बताते हैं कि भारत में अब तक कितने मंत्री, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित चुके थे.

जबकि इनमें यूपी कैबिनेट के दो मंत्री ऐसे हैं जिनकी मौत हो चुकी है. हालांकि उनकी उम्र ज्यादा थी और गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. देखिए पूरी लिस्ट

amit shah corona positive

 

arjun ram meghwal central minister

 

cetral minister dharmendra pradhan

 

मध्य प्रदेश मंत्रियों की लिस्ट. यहां सीएम शिवराज समेत 7 मंत्री कोरोना संक्रमित हुए थे और इस महामारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं.

उत्तर प्रदेश के कोरोना संक्रमित मंत्रियों की सची. इनमें दो कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. जबकि बाकी ठीक हो चुके हैं.covid-19 infected ministers in uttar pradesh

covid-19 infected ministers in uttar pradesh

अन्य राज्यों के मंत्री

 

 

covid-19 infected ministers in PUNJAB

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *