कहीं आप भी तो नहीं बने ‘तोहफा’ के शिकार, 24 साल के हाईटेक ठग ने किए चौंकाने वाले खुलासे
जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में साइबर पुलिस ने मोबाइल ऐप के जरिए ठगी करने वाले एक हाईटेक ठग को पकड़ा है. पुलिस हिरासत में आने के बाद आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
दरअसल, 24 वर्षीय आशीष वर्मा कम्प्यूटर साइंस का डिप्लोमा करने के बाद मोबाइल ऐप बनाने का काम कर रहा था. उसने लोगों को केक और गिफ्ट पहुंचाने वाला ‘तोहफा’ नामक एप्लीकेशन बनाया और उसे ही ठगी का माध्यम बना लिया.
यूट्यूब से सीखा ऐप बनाना
रांझी के नजदीक गोकलपुर के रहने वाले आशीष ने यूट्यूब के माध्यम से ऐप बनाने की तकनीक सीखने के साथ ही ठगी करने का तरीका भी सीख लिया. गूगल प्ले स्टोर में मौजूद इस ऐप में जब यूजर लॉगिन करता है तो उसका मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ईमेल और पासवर्ड सहित बैंक अकाउंट की जानकारी भी शेयर करना पड़ता है.
ठगी करने का तरीका
यूजर की इसी जानकारी के आधार पर आशीष उनके बैंक अकाउंट को हैक कर लेता था और उससे ऑनलाइन शॉपिंग करता था. ऑनलाइन खरीदे गए सामान को यह बाजार में कम कीमत में बेचकर मुनाफा कमाता था.
पुलिस के शिकंजे में फंसा
इसी ठगी के शिकार एक शख्स ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद की गई पड़ताल में पुलिस ने एप्लीकेशन बनाने और ऑपरेट करने वाले की जानकारी जुटाई, जिससे शातिर ठग आशीष वर्मा तक कानून का शिकंजा पहुंच गया.
हजार लोग डाउनलोड कर चुके ऐप
साइबर पुलिस प्रभारी विपिन ताम्रकार के अनुसार, इस एप्लीकेशन को अभी तक लगभग 1000 लोग डाउनलोड कर चुके हैं और यह लोगों में काफी पॉपुलर भी हो रहा था, लेकिन आशीष वर्मा के लालच ने उसे अर्श पर ले जाने की बजाय फर्श पर लाकर पटक दिया.
वहीं, अब साइबर पुलिस यह पता लगा रही है कि आशीष ने अभी तक कितने लोगों को इस एप्लीकेशन की मदद से ठगी का शिकार बनाया है.