ड्रग्स और तस्करी … अकेले मंदसौर में 7 साल में 36 तस्करों की 90 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

ड्रग्स और तस्करी मामलें:अकेले मंदसौर में 7 साल में 36 तस्करों की 90 करोड़ की संपत्ति फ्रीज

ड्रग्स और तस्करी जैसे मामलों में ही मुंबई कोर्ट ने बीते 7 सालों में मंदसौर के 36 लोगों की 89 करोड़ 81 लाख 14 हजार 165 रुपए की संपत्ति फ्रीज की है। तस्कराें ने ये संपत्ति एमडी, अफीम, हेरोइन समेत अन्य मादक पदार्थ और अन्य अवैध तरीके से बनाई थी। साल 2018 से अब तक ये कार्रवाई की गई। इनमें अचल संपत्ति 87.79 करोड़ रुपए की रही जबकि चल संपत्ति का मूल्यांकन 2.22 करोड़ रुपए का रहा है।

अब भोपाल एमडी ड्रग्स फैक्ट्री केस में उदपुरा के प्रेमसुख पाटीदार और माल्या खेरखेड़ा के हरीश आंजना की क्राइम कुंडली पुलिस तैयार कर रही है। अर्जित तमाम संपत्तियां तो जांच एजेंसियों के रडार पर हैं ही, इनकी मोबाइल कॉल डिटेल रिपोर्ट, टॉवर लोकेशन व साइबर सेल के जरिए भी आरोपियों-सहयोगियों का नेटवर्क खंगाला जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *