महाकाल के दरबार तक पहुंचा CAA का मुद्दा , मुख्य द्वार पर लगा पोस्टर वायरल
उज्जैन: देश के कई राज्यों में नागरिकता कानून के समर्थन में रैली निकाली जा रही है. इस बीच उज्जैन के महाकालेश्वर में CAA के समर्थन में लगा एक पोस्टर वायरल हो रहा है. जैसे ही ये पोस्टर मंदिर समिति के सदस्यों के पास पहुंचा, वैसे ही हड़कंप मच गया और मामले को लेकर जांच शुरु कर दी गई.
जानकारी के मुताबिक, बाबा महाकाल मंदिर के मुख्य द्वार पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.जिसमें लिखा था कि ‘सीएए के सम्मान में हम सब मैदान में’…जैसे ही यह वायरल फोटो मंदिर प्रबंधन के लोगों के पास पहुंचा तो हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी गई.
मंदिर प्रबंधन इस बात का पता लगाने की कोशिशों में जुटा हुआ है कि आखिर ये पोस्टर किसने लगाया, कौन झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है.