CAA पर जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल दौरा आज, PM मोदी के साथ मंच साझा करेंगी ममता बनर्जी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच रहे हैं। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर जारी तल्खी के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर सकती हैं। समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने कहा है कि रविवार को होने वाले एक कार्यक्रम में दोनों नेता एक मंच पर दिखेंगे।

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘जहां तक हमें मालूम है, ममता बनर्जी 12 जनवरी को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केओपीटी) के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे।’ सूत्रों ने यह भी बताया है कि राजभवन में पीएम मोदी और ममता बनर्जी की एक बैठक भी होगी।

दो दिवसीय कोलकाता यात्रा पर पीएम मोदी
केओपीटी के 150 साल पूरे होने के मौके पर रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बनर्जी को आमंत्रित करने के लिए जहाजरानी राज्य मंत्री मनसुख मंडाविया शुक्रवार को निजी तौर पर राज्य सचिवालय गए थे। इस बीच, दोनों नेताओं की संभावित मुलाकात पर विपक्षी माकपा के विधायक दल के नेता सुजान चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि अब तृणमूल कांग्रेस का ‘दोहरा मापदंड उजागर हो गया है।’

ANI

@ANI

West Bengal: Howrah Bridge has been lit up, ahead of Prime Minister Narendra Modi’s two-day official visit to Kolkata on 11th and 12th January. PM will take part in the 150th anniversary celebrations of the Kolkata Port Trust.

Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें

हालांकि पश्चिम बंगाल बीजेपी ने कहा है कि संघीय ढांचे में यह उम्मीद की जाती है कि कोई भी मुख्यमंत्री उस सरकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहेगा जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि वह अपने राज्य में संशोधित नागरिकता कानून नहीं लागू होने देंगे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से हिंसा से भी दूर रहने की बार-बार अपील की है। इसे देखते हुए अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और सुरक्षा में आखिरी क्षण में कोई भी बदलाव विशेष सुरक्षा समूह पर निर्भर करेगा। मोदी हवाई अड्डे से शहर के मध्य व्यापारिक जिले में बीबीडी बाग क्षेत्र के ऐतिहासिक करेंसी बिल्डिंग भी जाएंगे जहां वह एक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, शनिवार को प्रधानमंत्री कोलकाता में मरम्मत की गयी चार धरोहर इमारतों को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बयान में कहा गया है कि इन इमारतों में पुरानी करेंसी बिल्डिंग, बेल्वेदेरे हाउस, मेटकॉफ हाउस और विक्टोरिया मेमोरियल हाल शामिल है। संस्कृति मंत्रालय ने इनकी मरम्मत एवं साज सज्जा का काम किया है। शनिवार एवं रविवार को मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे । वह कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन फंड मे कमी को पूरा करने के लिए अंतिम निपटारे के तहत 501 करोड़ रूपये का चेक भी भेंट करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *