नया कानून:अब कैमरे पहन दबिश देगी पुलिस, लाइव देखेंगे अफसर

नया कानून:अब कैमरे पहन दबिश देगी पुलिस, लाइव देखेंगे अफसर

यह भी सामने आया है कि पुराने कैमरों के लैंस जल्दी टूट जाते हैं, पिक्चर क्वालिटी कमजोर है, स्टोरेज भी कम है। डीआईजी एसएएफ सेंट्रल जोन अमित सांघी ने बताया कि इन बिंदुओं को ध्यान में रखकर ही नए बॉडी वॉर्न कैमरे खरीदे जाएंगे।

सभी जिलों में बंटेंगे, लाइव रेड भी कर सकेंगे रिकॉर्ड

1200 बॉडी वॉर्न कैमरे प्रदेश के सभी जिलों में उनकी जरूरत के आधार पर बांटे जाएंगे। मप्र पुलिस ने इससे पहले भी बॉडी वॉर्न कैमरे खरीदे थे। इनमें से 30 कैमरे फिलहाल भोपाल ट्रैफिक पुलिस भी इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, इनका इस्तेमाल केवल चालानी कार्रवाई के दौरान होता है। नए कैमरों में 600 ऐसे होंगे, जिनकी रिकॉर्डिंग फीड पुलिस कंट्रोल रूम में लाइव देखी जा सकेगी। इन्हें लाइव रेड या धरने-प्रदर्शन के दौरान इस्तेमाल किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *