राजधानी भोपाल …. हाई सिक्योरिटी जोन में युवक को चाकू मारा, लूटा ?
हाई सिक्योरिटी जोन में युवक को चाकू मारा, लूटा:भोपाल में डिप्टी सीएम के बंगले के पास हुई वारदात
राजधानी भोपाल के हाई सिक्योरिटी जोन 74 बंगला इलाके में युवक के साथ चाकू मारकर लूट की वारदात सामने आई है। यह वारदात डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के घर के पास ऑटो सवार बदमाशों ने अंजाम दी। बदमाश युवक से मोबाइल फोन और नकदी लूटकर फरार हुए हैं। टीटी नगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आरकेस्ट्रा में काम करे वाला नरेंद्र सिंह राजपूत प्रोफेसर कॉलोनी में रहता है। बुधवार की रात जवाहर चौक स्थित शर्मा भोजनालय पर खाना खाने के बाद वह सड़क पर खड़ा होकर सवारी ऑटो का इंतजार कर रहा था। तभी उसके पास एक सवारी ऑटो आया। उसमें पहले से ही दो तीन लोग बैठे हुए थे। ऑटो चालक ने युवक से पूछा कि कहां जाना है, तो उसने कहा कि प्रोफेसर कॉलोनी।
इस पर ऑटो चालक ने कहा कि वह भी वहीं जा रहा है, और उसे वह छोड़ देगा। चालक की बातों में आकर युवक ऑटो में बैठ गया, और कुछ दूर चलने के बाद डिप्टी सीएम के बंगले के पास ऑटो चालक और उसके साथियों ने युवक के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल फोन और नकदी लूट ली। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
इसके बाद युवक थाने पहुंचा और पूरी बात पुलिस को बताई। पुलिस ने युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जिससे ऑटो नंबर मिल सके और वह आरोपियों तक पहुंच सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।