कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित … चार दागी और तीन नए चेहरों को मौका ?
चार दागी और तीन नए चेहरों को मौका; तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट; देखें लिस्ट
कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट घोषित कर दी है। कांग्रेस ने सभी 28 विधायकों पर भरोसा जताया है। चार दागियों को भी टिकट दिया गया है। पहलवान विनेश फोगाट जुलाना से ताल ठोकेंगी। जजपा से आए रामकरण काला और निर्दलीय धर्मपाल गोंदर को भी मौका दिया गया है।
वहीं, शुक्रवार को पार्टी में शामिल हुईं ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले दिनों कांग्रेस में आए जजपा विधायक रामकरण काला को शाहाबाद और सरकार से समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर को नीलोखेड़ी से टिकट दिया गया है।
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान खुद होडल से प्रत्याशी होंगे। शुक्रवार देर रात कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह सूची जारी की। कांग्रेस हाईकमान ने भाजपा में बगावत को देखते हुए सधे हुए तरीके से छोटी सूची जारी की है, ताकि पार्टी में शुरुआत में पार्टी में गुटबाजी और विरोध न हो।
इसलिए पहली सूची में 28 विधायकों को दोबारा उनके हलकों से प्रत्याशी बनाया गया है। किसी भी विधायक की सीट नहीं बदली गई है।