हाथरस में 17 की मौत … खून से अस्पताल की जमीन हुई लाल !

हाथरस में 17 की मौत: खून से अस्पताल की जमीन हुई लाल… दर्द से कराहते लोग, हर तरफ चीखपुकार; मंजर देख कांपी रूह

हाथरस में हुए दर्दनाक हादसे के बाद घायल दर्द के कराहते रहे, हर तरफ चीख पुकार और कोहराम मचा था। हादसे के बाद बागला जिला अस्पताल का नजारा देख रुह कांप गई। सूचना पर सेमरा आगरा और गांव मुकुंदखेड़ा से रिश्तेदार पहले मौके पर पहुंचे, फिर वहां से जिला अस्पताल पहुंच गए। घायलों की तलाश में इधर-उधर भटक रहे थे।

इस दौरान लोग जिला अस्पताल से कुछ लोगों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किए जाने की जानकारी मिली। कुछ लोग वहां के लिए रवाना हो गए। बागला जिला अस्पताल की इमरजेंसी से लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए लोग दौड़ रहे थे और वहां शवों की पहचान कर रहे थे। 

Hathras Road Accident News People groaning in pain screams everywhere see Photos
घायलों के रजिस्टर में भी नाम चेक करने के लिए लोगों की भीड़ लगी थी। हर किसी के जेहन में बस एक ही सवाल, कैसे हुआ हादसा। इमरजेंसी में घायल दर्द से कराह रहे थे। अपने छोटे बच्चों के दर्द के आगे घायल महिलाएं अपना दर्ज भूल गई और उन्हें चुप करने की कोशिश करती नजर आई। घायलों के खून से जिला अस्पताल की धरती लाल हो रही थी। 
Hathras Road Accident News People groaning in pain screams everywhere see Photos
भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में भीषण सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें चार बच्चे भी शामिल थे। आगरा- हाथरस मार्ग पर रोडवेज बस और सवारियों से भरे छोटे मालवाहक वाहन के बीच आमने- सामने की हुई टक्कर में सात बच्चों समेत 18 लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से छह की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए बड़े अस्पतालों में भेजा गया है। रोडवेज बस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
Hathras Road Accident News People groaning in pain screams everywhere see Photos

जानकारी के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम करीब छह बजे हाथरस के थाना चंदपा इलाके में नगला भुस बाईपास कपूरा चौराहे के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सवारियों से भरे मालवाहक वाहन को गलत तरीके से एक वाहन ने ओवरटेक किया। चालक ने बचने की कोशिश की लेकिन बारिश से सड़क गीली होने के कारण अनियंत्रित होकर वह रोडवेज से टकरा गया। 

Hathras Road Accident News People groaning in pain screams everywhere see Photos

Hathras Road Accident

ये सभी लोग हाथरस के गांव मुकुंदखेड़ा निवासी राजुद्दीन की दादी के चालीसवें में शामिल होने के बाद सेमरा (आगरा) लौट रहे थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि मालवाहक वाहन के परखच्चे उड़ गए। इसमें 35 लोग सवार थे। टक्कर के बाद लोग उछलकर सड़क किनारे झाड़ियों में जाकर गिर गए। हादसे के बाद जमा हुए लोगों ने फंसे लोगों को बाहर निकाला। लोग खून से सने थे। इनमें महिलाएं और बच्चे भी थे। सबसे ज्यादा उन्हीं की हालत खराब थी। 

 लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 17 को मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में 16 आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव सेमरा के रहने वाले थे, जबकि एक फिरोजाबाद जनपद का निवासी था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *