योगी बोले- केरल जैसा न बन जाए UP, जानिए वो 6 बातें जिनमें उत्तर प्रदेश को केरल जैसा ही होना चाहिए
पहले चरण के मतदान से ठीक पहले UP के CM योगी आदित्यनाथ ने UP के मतदाताओं से कहा, ‘आप सावधानी से वोट नहीं करेंगे तो UP को कश्मीर, केरल और बंगाल बनते देर नहीं लगेगी।’ बात बढ़ी तो केरल के मुख्यमंत्री ने भी पलटवार कर दिया। जवाब में पिनाराई विजयन ने कहा, ‘UP केरल में बदल जाता है तो वहां शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण, लिविंग स्टैंडर्ड सब कुछ अच्छा होगा।’
आज मंडे मेगा स्टोरी में हमने केरल और UP को 8 पैमानों पर जांचा है। इनमें 6 पर केरल की जीत हुई है, जबकि बाकी 2 पर UP आगे है। आंकड़ों से जानिए कि केरल किन 6 मामलों में UP से आगे है? ये भी जानिए कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, कश्मीर, बंगाल और केरल जैसे राज्यों की क्या स्थिति है…