प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे का तिलस्म
40 कमरे, 15 बाथरूम और लागत 100 करोड़… प्रयागराज में नकली नोट छापने वाले मदरसे का तिलस्म
प्रयागराज के जिस मदरसे में नकली नोटों की फैक्ट्री बरामद हुई थी, उसे सील करने के बाद अब उस पर बुलडोजर के एक्शन का काउंट डाउन शुरू हो गया है. मदरसे के 2700 वर्ग फीट में जहां यह तीन मंजिला इमारत बनी है, उसे जांच में अवैध पाया गया है. पीडीए के मुताबिक, इस अवैध निर्माण पर मदरसा कमेटी को नोटिस जारी कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जिस मदरसे में नकली नोट बनाने की फैक्ट्री बरामद हुई थी, उसे सील कर दिया गया है. जांच में सामने आया है कि इस आलीशान मदरसा बनाने में नियमों को ताक पर रखा गया है. जांच में मदरसे की तीन मंजिला इमारत को अवैध पाया गया है. पीडीए के मुताबिक, इस अवैध निर्माण पर मदरसा कमेटी को नोटिस जारी कर दिया गया है. जवाब विधि सम्मत न होने पर इस पर बुलडोजर चलना तय है.
प्रयागराज के पॉश इलाके अतरसुइया में आलीशान मदरसा 100 करोड़ रुपये की कीमत का बताया जा रहा है. इस मदरसे की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं. मदरसे में पहले नकली नोट की फैक्ट्री का मिलना, फिर मौलवी के कमरे से संदिग्ध किताबों की बरामदगी और अब मदरसे का निर्माण ही अवैध ढंग से होने के बाद मदरसे में बुलडोजर का एक्शन भी तय हो गया है.
आलीशान मदरसे में 40 कमरे, 15 बाथरूम
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव अजीत कुमार सिंह के मुताबिक, इस मदरसे की गहराई में जाकर छानबीन की तब पता चला कि बिना नक्शा पास कराए, मदरसा की 3 मंजिला इमारत बनाई गई. इतना ही नहीं अब तक 2700 स्क्वायर फीट में अवैध निर्माण करने के साक्ष्य भी मिले हैं. इस मदरसे के परिसर में 40 कमरे, 15 बाथरूम, छात्रों का हॉस्टल, सर्वेंट क्वार्टर, चार एंट्री गेट के अलावा पार्किंग एरिया भी है.
पकड़ी गई थी नकली नोट छापने की फैक्ट्री
प्रयागराज के अतर्सुइया इलाके के इसी मदरसे से 27 अगस्त को नकली करेंसी छापते हुए मौलवी समेत 4 की गिरफ्तारी हुई थी, जिसके बाद जांच एजेंसियां ने इसकी जांच शुरू की तो कई चौकाने वाले खुलासे हुए. चालीस कमरे वाले इस आलीशान मदरसे की कीमत सौ करोड़ से ज्यादा आंकी गई है. डेढ़ बीघे के रकबे में बने मदरसे को पीडीए सील कर चुका है. प्राधिकरण ने भी अवैध निर्माण का बैनर भी यहां लगा दिया है. अब पीडीए को इंतजार है मदरसा कमेटी के जवाब का. इधर पीडीए अब शहर के सभी मदरसों के निर्माण की हकीकत पता करने के लिए सघन अभियान भी चलाने जा रहा है.