क्या बदलेगी राजधानी की तस्वीर?: अगले 10 दिन में धूल मुक्त हो दिल्ली, एलजी ने MCD-PWD-NDMC को दिए आदेश
एलजी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में एलजी ने सभी विभागों को अगले सप्ताह 10 दिनों में दिल्ली को धूल मुक्त अभियान चलाने का आदेश दिया।
नवरात्र से पहले दिल्ली धूल मुक्त होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद सहित अन्य एजेंसियों को विशेष अभियान चलाकर दिल्ली को 10 दिनों में धूल मुक्त बनाने का आदेश दिया है। साथ ही सर्दियों में होने वाली समस्या से पहले वायु प्रदूषण को लेकर योजना तैयार करने का आदेश दिया।