क्या बदलेगी राजधानी की तस्वीर?

क्या बदलेगी राजधानी की तस्वीर?: अगले 10 दिन में धूल मुक्त हो दिल्ली, एलजी ने MCD-PWD-NDMC को दिए आदेश
एलजी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में एलजी ने सभी विभागों को अगले सप्ताह 10 दिनों में दिल्ली को धूल मुक्त अभियान चलाने का आदेश दिया। 
दिल्ली होगी धूल मुक्त  ….

नवरात्र से पहले दिल्ली धूल मुक्त होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद सहित अन्य एजेंसियों को विशेष अभियान चलाकर दिल्ली को 10 दिनों में धूल मुक्त बनाने का आदेश दिया है। साथ ही सर्दियों में होने वाली समस्या से पहले वायु प्रदूषण को लेकर योजना तैयार करने का आदेश दिया।

दरअसल, एलजी ने दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में एलजी ने सभी विभागों को अगले सप्ताह 10 दिनों में दिल्ली को धूल मुक्त अभियान चलाने का आदेश दिया। उन्होंने इसे पूरे साल तक चलने वाले अभियान में बदलने के निर्देश भी दिए हैं।
सड़क से उत्पन्न धूल से होने वाला प्रदूषण, दिल्ली में वायु प्रदूषण के दो प्रमुख कारणों में से एक है। पिछले 3-4 दिनों से बारिश बंद होने के कारण सड़कों पर जमा मिट्टी व गाद हवा में उड़ रही है। इससे वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।
टूटी-फूटी सड़कें, बैक फ्लो होती सीवर लाइनें और गाद से भरे नालों के कारण सड़कों और फुटपाथों पर भारी मात्रा में कीचड़, गाद जमा हो गई है। इस समस्या को दूर करने के लिए एलजी ने संबंधित एजेंसियों को धूल साफ करने का आदेश दिया है। साथ ही सड़कों से गाद व कीचड़ को उठाकर इसका निपटान करने के लिए कहा गया है।
हो सकती है बारिश
बैठक में बताया गया कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में बारिश होने की उम्मीद है। धूल मुक्त अभियान से वायु प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही बारिश के दौरान सड़कों पर जलभराव की समस्या नहीं होगी। सभी विभागों और एजेंसियों को इस संबंध में तुरंत अपनी टीमें तैनात करने और ‘पहले और बाद’ की तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से किए गए कार्यों को रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया है। उपराज्यपाल सचिवालयों को नियमित रूप से इन कार्यों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *