नोएडा में शुरू हुआ 80 एमएलडी का TTP प्लांट !
नोएडा में शुरू हुआ 80 एमएलडी का TTP प्लांट
सीवरेज पानी के गंदेपन को किया जा सकेगा साफ, फाइबर तकनीक पर करेगा काम
नोएडा प्राधिकरण महाप्रबनधक (जल) की उपस्थिति में गुरुवार शाम को सेक्टर-123 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में TTP (टर शरी ट्रीटमेंट प्लांट ) का शुभारंभ किया गया। इसकी क्षमता 80 एमएलडी है। इसकी शुरुआत सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम ने की। इस TTP के निर्माण के पश्चात शोधित जल के गंदापन की प्रकृति को काफी कम किया जा सकेगा। जिसके फलस्वरूप इसका टोटल सस्पेंड सॉलिड्स और फेकल कालिफार्म की मात्रा को मानक के अनुरूप नियंत्रण किया जाना संभव हो सकेगा।
यह TTP फाइबर तकनीक पर आधारित है। इसके फलस्वरूप शोधित सीवेज जल की गुणवत्ता में मानक जैसे सीओडी, बीओडी और फेकल की मात्रा और अधिक नियंत्रित कर सकेगा। साथ ही इको सिस्टम के अनुरूप सभी प्रकार से एनजीटी के दिशा निर्देशों के क्रम में उपचारित किया जा सकेगा। वर्तमान में इस प्लांट से 10-12 एमएलडी शोधित जल का उपयोग सेक्टर-69, 70, 71, 121, 122 एवं 123 के पार्कों एवं ग्रीन बेल्ट में किया जा रहा है।
आगामी एक साल में लगभग 18-20 एमएलडी जल का प्रयोग सेक्टर 74, 76, 77, 78, 79, 115, 116, 117 में किया जाएगा। यहां इस पानी की सप्लाई के लिए लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसी परिसर से भविष्य में एनटीपीसी दादरी को भी शोधित जल सप्लाई किया जाएगा। ये जल टावर में कूलिंग के लिए होगा। बता दें इससे पहले प्राधिकरण ने सेक्टर-54 एसटीपी में टीटीपी प्लांट का शुभांरभ किया था। वहां से शोधित जल का प्रयोग सेक्टर-54 वेटलैंड में किया जा रहा है।