भाविप का शिक्षक सम्मान समारोह हुआ संपन्न
*भाविप का शिक्षक सम्मान समारोह हुआ संपन्न*
*80 उत्कृष्ट शिक्षकों को शील्ड प्रमाण पत्र एवं माल्यार्पण द्वारा किया सम्मानित*
*भाविप अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सामाजिक संगठन – अति पुलिस अधीक्षक*
*गुरू ईस्वर से भारी है, इस गुरुत्व को बनाए रखना आप शिक्षकों का दायित्व है-डी ई ओ*
भिण्ड .. भारत विकास परिषद शाखा भिंड द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह स्थानीय बिहारी महाविद्यालय में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन एवं विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी हरमन सिंह तोमर रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के मध्य भारत उत्तर प्रांत के प्रांतीय महासचिव युगल गर्ग ने की।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा किए गए कार्य अत्यंत दूरगामी परिणाम छोड़ते हैं चाहे चिकित्सा क्षेत्र हो सेवा क्षेत्र हो शैक्षणिक गुणवत्ता का क्षेत्र हो या संस्कार का क्षेत्र हो परिषद अपनी उल्लेखनीय कार्यों द्वारा समाज में नैतिक उत्थान हेतु समर्पित रहती है। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी हरभजन सिंह तोमर ने गुरु की महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा गुरु ही ज्ञान रूपी प्रकाश दे सकता है भले ही गुरु आर्थिक रूप से विपन्न हो लेकिन अपने छात्र के लिए दिया गया अमूल्य योगदान अतुलनीय होता है।
राष्ट्रीयकृत महामंत्री डॉ एस पी शर्मा सह संगठन मंत्री प्रोफेसर इक्वल अली शाखा अध्यक्ष श्रवण पाठक सचिव धीरज शुक्ला एवं कोषाध्यक्ष कमलेश सेथिया मंचासीन रहे ।
कार्यक्रम का विधिवत प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। बिहारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा शत-शत सरस्वती वंदना एवं गुरु वंदना प्रस्तुत की गई। शाखा अध्यक्ष श्रवण पाठक ने अपने स्वागत भाषण में कार्यक्रम की परिकल्पना प्रस्तुत करते हुए बताया कि परिषद ने पूरे वर्ष 36 चिन्हित विद्यालयों में जाकर 21500 छात्रों एवं 597 शिक्षकों के मध्य 240 उत्कृष्ट छात्रों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया ।आज उन्हीं चयनित संस्थाओं में से उत्कृष्ट 80 शिक्षकों का सम्मान किआ जा रहा है।
कार्यक्रम को डॉ एस बी शर्मा एवं प्रोफेसर इक्वल अली ने भी संबोधित किया आभार प्रदर्शन शाखा सचिव धीरज शुक्ला के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का प्रभावी एवं सफल मंच संचालन प्रकल्प संयोजक गणेश भारद्वाज के द्वारा किया गया । इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता, मनोज दीक्षित, सुखराम भारद्वाज, डॉ डीके शर्मा, अनिल शर्मा बिहारी ग्रुप से प्रबंध निर्देशक आलोक शर्मा एवं पुनीत शर्मा, अंजू मिश्रा आभा जैन रमन मित्तल भी उपस्थित रही।