जबलपुर : JDA जमीन घोटाले में सीईओ सहित 6 पर केस !
JDA जमीन घोटाले में सीईओ सहित 6 पर केस
फर्जी रिकॉर्ड से ढाई करोड़ रुपए की सरकारी जमीन बेची, ईओडब्ल्यू ने की कार्रवाई
जबलपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) के सीईओ दीपक वैद्य और अन्य ने सरकारी जमीन को फर्जी दस्तावेज से बेच दिया। ईओडब्ल्यू ने सोमवार को जेडीए सीईओ वैद्य समेत 6 पर केस दर्ज किया है।
इस जमीन का अधिग्रहण कर पहले ही मुआवजा दिया जा चुका था। फर्जीवाड़ा ढाई करोड़ रुपए का बताया गया है।
ईओडब्ल्यू के मुताबिक-आरोपियों ने विद्याबाई प्यासी एवं अन्य के द्वारा फर्जी दस्तावेजों और बिना जेडीए की अनुमति से कछपुरा इलाके की जमीन अधिग्रहित की थी। फिर इस जमीन के फर्जी रिकॉर्ड बनाए और दोबारा बेच दिया।
इसके अलावा स्टांप ड्यूटी के नाम पर 25 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। आरोप है कि जेडीए सीईओ ने ईओडब्ल्यू के जांच अधिकारियों को भी गुमराह किया।