UP: यौन उत्पीड़न के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद जमानत पर जेल से रिहा
शाहजहांपुर: छात्रा से यौन उत्पीड़न के आरोपों में जेल में बंद स्वामी चिन्मयानंद की बुधवार को रिहाई हो गई. चिन्मयानंद 20 सितंबर 2019 से जेल में बंद थे. स्वामी चिन्मयानंद के स्वागत के लिए जेल गेट पर उनके सैकड़ों समर्थकों का हुजूम मौजूद रहा.
चिन्मयानंद आज शाम 5 बजे जेल से रिहा किया गया. इस दौरान जेल गेट पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे. जेल से निकलने पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद स्वामी चिन्मयानंद सीधा हनुमत धाम पहुंचे और फिर अपने आश्रम गए.
#WATCH Shahjahanpur: Former Union Minister & expelled BJP leader Chinmayanand released from jail after getting bail from Allahabad High Court in the alleged rape case of a law student.
चिन्मयानंद यहां मीडिया से बात करने से बचते नजर आए. उनके वकील का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और स्वामी चिन्मयानंद इस मामले से बाइज्जत बरी होंगे.
बता दें कि, लॉ कॉलेज की छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले में 20 अगस्त 2019 को एसआईटी ने चिन्मयानंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं, दो दिन पहले ही हाई कोर्ट ने चिन्मयानंद की रिहाई को लेकर फैसला सुनाया. कोर्ट ने स्वामी चिन्मयानंद की जमानत का फैसला 16 नवंबर 2019 को ही सुरक्षित रख लिया था.