धार: बच्चा चोरी की अफवाह में किसान को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला, 5 घायल
धार: इंदौर से लगे धार जिले के बोरलाई में बच्चा चोरी की ‘अफवाह’ फैलने के बाद भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला और 5 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज इंदौर के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में 3 लोगों के नाम सामने आए हैं जबकि 12-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
बताया जा रहा है कि उज्जैन के कुछ किसानों ने मजदूरों को काम के लिए पैसे दिए थे. मजदूरों ने पैसे तो ले लिए लेकिन काम पर नहीं आए. उन्हें पैसा देने वाले किसान जब पैसे वापस लेने उनके गांव बोरलाई पहुंचे तो कुछ मजदूरों ने उन पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर उन्हें पीटना शुरू कर दिया. मामले में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक देखते-देखते गांव के दूसरे लोग भी वहां जमा हो गए और किसानों को लाठी, डंडों और पत्थरों से पीटने लगे. गांववालों ने किसानों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया.
मामले की भनक लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मनावर के स्वास्थय केन्द्र में भर्ती कराया जहां गंभीर रूप से घायल गणेश की मौत हो गई. वो बड़वानी के शिवपुर खेड़ी के रहने वाले थे. इस हमले में जगदीश, नरेंद्र, रवि , विनोद और जगदीश शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें बाद में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
धार के एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक बच्चा चोरी की अफवाह आसपास के गांवों में फैलने से इन लोगों को गांव में रोक कर पीटा गया. घायलों ने आरोप लगाया कि गांव वालों ने उन्हें जिंदा जलाने का भी प्रयास किया. घटना की जानकारी देते हुए घायलों ने बताया कि वो सभी अपने खेतों में काम करवाने के लिए मजदूरों को लेने उनके गांव गए थे. मजदूरों को काम के बदले पेशगी भी दी गई थी लेकिन मजदूरों काम पर नहीं आए और पेशकी की रकम ले कर भाग गये. किसानों ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी उज्जैन और धार जिले की पुलिस को भी दी थी। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद इस पर सियासत भी होने लगी है.