महाराष्ट्र: आचार संहिता का नहीं हो रहा पालन, 100 करोड़ से ज्यादा रकम जब्त

महाराष्ट्र: आचार संहिता का नहीं हो रहा पालन, 100 करोड़ से ज्यादा रकम जब्त
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होंगे. इसी के चलते राज्य में 15 अक्टूबर से आचार संहिता लागू है लेकिन इसका सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है, जहां राज्यभर से सी-विजिल ऐप पर 12 सौ से ज्यादा शिकायतें और 100 करोड़ रुपयों से ज्यादा की संपत्ति जब्त की गई है. हालांकि ज्यादातर शिकायतों का निपटारा चुनाव आयोग की ओर से कर दिया गया है.
महाराष्ट्र: आचार संहिता का नहीं हो रहा पालन, 100 करोड़ से ज्यादा रकम जब्त

करोड़ों की रकम जब्त (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में अगले महीने विधानसभा चुनाव हैं, जिसके लिए तारीखों का ऐलान भी हो गया है. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होने वाले हैं. इससे पहले ही आदर्श आचार संहिता 15 अक्टूबर से लागू हो चुकी है लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है कि 15 से 25 अक्टूबर तक राज्य भर में सी-विजिल ऐप पर कुल 1259 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 1250 शिकायतों का निपटारा चुनाव आयोग की ओर से तुरंत कर भी दिया गया है.

राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई प्रवर्तन एजेंसियां की ओर से इस मामले में कार्रवाई की गई है, जिसमें अवैध संपत्ति, शराब, ड्रग्स और कीमती धातुओं समेत कुल मिलाकर 100 करोड़ 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. हालांकि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने साथ ही यह भी कहा है कि राज्य में आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

पहले 40 लाख किए थे जब्त

इससे पहले भी कई जगहों से करोड़ों की रकम जब्त की गई थी. शुक्रवार, 25 अक्टूबर को हिंगोली क्षेत्र से एक करोड़ 40 लाख 35 हजार रुपए जब्त किए गए थे. हिंगोली जिला पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की थी. हिंगोली बस डिपो के पास से दो गाड़ियों में रकम जब्त की गई थी. अब 100 करोड़ 40 लाख रुपयों की संपत्ति जब्त की गई है. कल तक सी-विजिल ऐप पर 1100 से ज्यादा शिकायतें दर्जी थी, जो अब 1259 हो गई हैं.

सी विजिल ऐप क्या है?

सी विजिल ऐप नागरिकों को आचार संहिता का पालन कराने में मदद करने के लिए है, जिसे किसी भी ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत दर्ज हो जाने के बाद संबंधित टीम जांच करेगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *