48 लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ ?

48 लाख बुजुर्गों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
इंदौर में सबसे ज्यादा, निवाड़ी में सबसे कम सीनियर सिटीजन; 1 हफ्ते में नए नाम जोड़ने के आदेश

मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ 48 लाख बुजुर्गों को मिलेगा। 70 साल से अधिक उम्र वाले इन बुजुर्गों की सबसे ज्यादा संख्या इंदौर में और सबसे कम निवाड़ी जिले में है। नवगठित मैहर, मऊगंज और पांढुर्ना में 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की संख्या निवाड़ी से ज्यादा है।

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एक हफ्ते में इस योजना के अंतर्गत नए बुजुर्गों के नाम जोड़ने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं। 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के उपचार के लिए शुरू की गई इस योजना के लिए प्रदेश के 1048 अस्पताल सूचीबद्ध किए गए हैं।

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी पीएम जेएवाय) में 70 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्ग नागरिकों के लिए हर साल पांच लाख रुपए तक का सुरक्षा कवच देने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि, योजना के लिए पात्रता का निर्धारण केवल आधार कार्ड में दर्ज उम्र के आधार पर किया जाएगा। इसके रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और समग्र फैमिली आईडी की जरूरत होगी। जो पात्र वरिष्ठ नागरिक हैं, उन्हें एबी पीएम-जेएवाय के अंतर्गत एक नया विशिष्ट कार्ड जारी किया जा रहा है। जो पहले से ही इस योजना के दायरे में कवर हैं, उन्हें अपने लिए पांच लाख रुपए तक की वार्षिक टॉप अप कवरेज मिलेगी। जिसे वे अपने परिवार के 70 साल से कम उम्र के अन्य सदस्यों के लिए साझा नहीं कर सकेंगे। यह पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुरक्षा कवरेज वार्षिक होगी।

केंद्र की बीमा योजना वालों को एक स्कीम चुननी होगी

निर्देश में कहा गया है कि जो वरिष्ठ नागरिक 70 साल या अधिक उम्र के हैं और केंद्रीय सरकारी स्वास्थ्य योजना, पूर्व सैनिक अस्थायी स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स जैसी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं, वह अपनी मौजूदा योजना या आयुष्मान भारत पीएम जेएवाय में से किसी एक को चुन सकते हैं। यह मौका उन्हें एक ही बार मिलेगा। योजना में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक जो निजी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं या कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अंतर्गत आते हैं, वह भी आयुष्मान भारत पीएम जेएवाय के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकेंगे। योजना के अंतर्गत समग्र डेटाबेस में मध्य प्रदेश में कुल 38 लाख 60 हजार 606 परिवारों के 47 लाख 91 हजार 400 पात्र हितग्राही हैं। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए हर जिले में सूची भेज दी गई है।

हर दिन रिव्यू करेंगे जिला पंचायत सीईओ, एक हफ्ते में जोड़ना है नाम

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव संदीप यादव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, वर्तमान में कुल 1048 अस्पताल इसके लिए संबद्ध किए गए हैं और 1952 प्रकार के प्रोसीजर उपचार के लिए उपलब्ध हैं। इसके लिए कलेक्टरों को संबद्ध अस्पतालों की सूची भी दी गई है। प्रमुख सचिव यादव ने निर्देश में कहा है कि इन कार्यों की दैनिक समीक्षा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सीएमएचओ और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा की जाएगी और साप्ताहिक समीक्षा कलेक्टर द्वारा की जाएगी। प्रमुख सचिव ने प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए एक हफ्ते में कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं।

सबसे अधिक बुजुर्ग इंदौर और सबसे कम निवाड़ी जिले में

लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी सूची में बताया गया है कि, 70 साल या अधिक उम्र के सबसे अधिक बुजुर्ग 3 लाख 90 हजार 487 इंदौर में और सबसे कम बुजुर्ग निवाड़ी जिले में 25 हजार 964 हैं। नवगठित जिले पांढुर्ना में 26078, मैहर में 47715 और मऊगंज में 51865 बुजुर्ग 70 साल से अधिक आयु वाले हैं। इंदौर के बाद जिन जिलों में 70 साल से अधिक उम्र के एक लाख से अधिक बुजुर्ग हैं। उसमें भोपाल में 2 लाख 8 हजार 999, ग्वालियर में 1 लाख 91 हजार 963, जबलपुर में एक लाख 88 हजार 490, उज्जैन में एक लाख 58 हजार 551, सागर में एक लाख 49 हजार 789, रीवा में एक लाख 47 हजार 242, भिंड में एक लाख 31हजार 934, छतरपुर में 1 लाख 26 हजार 620, मुरैना में 1 लाख 20 हजार 825, सतना में एक लाख 12 हजार 720, राजगढ़ में एक लाख 10 हजार 161, देवास में एक लाख 3 हजार 729, खरगोन में एक लाख 1 हजार 480 और रतलाम में 1 लाख 969 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *