शहर की सुंदरता पर दाग लगा रही मदिरा की दुकानें ?
- रात में शराब दुकानों के पास लग जाता है कचरे का ढेर
- शहर की सुंदरता को बिगाड़ने में अहम रोल निभा रही दुकानें
- एक टन के करीब कचरा होता है शराब दुकानों का
ग्वालियर: नगर निगम और प्रशासन स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों में जुटा हुआ है, लेकिन शहर की सुंदरता को सबसे बड़ा दाग शराब की दुकानें लगा रही हैं। इन दुकानों के बाहर और आसपास ठेले, गुमटी वालों के यहां रात भर में कचरे का ढेर लग जाता है। यह वजन में तो अधिक नहीं होता, लेकिन सड़क पर फैलने के बाद सुंदरता को बिगाड़ने में अहम रोल अदा करता है।
स्थान: भगवान कालोनी
समय: सुबह 9 बजे
स्थिति: यहां शराब दुकान के बाहर प्लास्टिक के गिलास, पानी के पाउच के खाली पैकेट, पानी की खाली बोतलें जगह-जगह फैली दिखाई दीं। जिससे आसपास हर तरफ गंदगी पसरी थी। यह कचरा नालियों को भी चाक कर रहा था।
स्थान: सात नंबर चौराहा मुरार
समय: सुबह 8.30
स्थिति: दुकान के बाहर ही हर तरफ कचरा फैला दिखाई दे रहा था। हर तरफ प्लास्टिक पाउच, बोतल और खाली गिलास फैले थे। मार्निंग वाक पर जाने वालों को भी यहां से नाक पर रूमाल रखकर निकलना पड़ता है।
कुछ कर्मचारी भी मददगार
शराब दुकानों के बाहर कचरा नहीं दिखाई दे, इसके लिए कुछ शराब दुकानदार इलाके के सफाई कर्मचारियों को पैसा भी देते हैं। जिससे दुकानों के सामने सुबह कचरा दिखाई नहीं देता है। हालांकि ऐसा भी कुछ ही दुकानदारों द्वारा किया जाता है। वहीं अन्य दुकानों के आसपास सुबह कचरे का ढेर लगा दिखाई देता है। क्योंकि आसपास खुली गुमटियों, ठेलों या दुकानों के बाहर सुबह सफाई नहीं होती है।
सुबह और रात्रिकालीन सफाई कर्मचारियों से मौके के फोटो मंगाकर स्थिति देखी जाएगी। इसके बाद शराब दुकानों पर अब जुर्माने की कार्रवाई शुरू करेंगे, जिससे गंदगी फैलने से रोकी जा सके।
अमर सत्य गुप्ता, उपायुक्त नगर निगम