‘भारत जैसा जातिगत भेदभाव कहीं नहीं ?

‘भारत जैसा जातिगत भेदभाव कहीं नहीं, दुनिया में सबसे खराब’; तेलंगाना में बोले कांग्रेस सांसद

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना दौरे पर हैं। उन्होंने भारत में कथित तौर पर होने वाले जाति आधारित भेदभाव को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। राहुल की इस टिप्पणी पर सियासी हंगामा होने के आसार हैं।
Rahul Gandhi Telangana Visit Updates India Caste Discrimination probably worst in world Hindi news

राहुल गांधी –
राहुल जाति जनगणना पर बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान भारत में कथित जातिगत भेदभाव को लेकर बयान दिया। बकौल राहुल गांधी, ‘जिस तरह का जातिगत भेदभाव भारत में होता है, ऐसा दुनिया में कहीं नहीं होता। उन्होंने कहा कि जाति आधारित भेदभाव के मामले में देश की स्थिति दुनिया में सबसे खराब है। 

देश में 50 प्रतिशत आरक्षण की कृत्रिम सीमा ध्वस्त करेगी कांग्रेस
हैदराबाद में राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरे लिए तेलंगाना राष्ट्रीय जाति जनगणना का मॉडल है। देश में 50 प्रतिशत आरक्षण की कृत्रिम सीमा को ध्वस्त कर दिया जाएगा।’ मंगलवार को तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) की बैठक में राहुल गांधी की मौजूदगी में राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा 6 नवंबर से किए जाने वाले जाति सर्वेक्षण पर चर्चा की गई।

सामाजिक समूहों, जाति संघों और कांग्रेस नेताओं से बातचीत
कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने बताया कि राहुल ने सामाजिक समूहों, जाति संघों और कांग्रेस नेताओं से बातचीत की। बेगमपेट हवाई अड्डे पर और बाद में बोवेनपल्ली में एक कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी, उनके कैबिनेट सहयोगियों, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष बी महेश कुमार गौड़ और अन्य नेताओं ने राहुल का भव्य स्वागत किया।

क्या है तेलंगाना सरकार की योजना
राज्य सरकार ने पिछले साल विधानसभा चुनावों से पहले राहुल गांधी के वादे के अनुसार व्यापक सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जाति सर्वेक्षण कराने का एलान किया था। सर्वेक्षण बुधवार से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *